हंसी- एक अचूक औषधि-
एक व्यक्ति ने अपना
सर्वस्व एक अस्पताल को दान कर दिया। उसने अपने पास केवल एक एल्बम रख लिया।
बाज़ार में तो उसकी कीमत कुछ भी नहीं थी, क्योंकि उसमें किन्हीं महान
हस्तियों के चित्र नहीं थे। उस एल्बम में दुनिया भर के समाचार पत्रों और
पत्रिकाओं से एकत्रित हंसते हुए पात्रों की हास्यात्मक तस्वीरों का संग्रह
था।
वह इस एल्बम को पीड़ा से कराहते हुए लोगों को जब दिखाता तो वे अपना दर्द: भूल जाते और हंसने-मुस्कराने लगते ।
सभी मरीजों को लगता कि अब उनकी पीड़ा कम हो रही हैं, वे ठीक हो रहे हैं।
हंसी एक बेहतरीन दवा है। यह मन की कमजोरी और शरीर की बिमारी को दूर कर आत्मा का पोषण करती है।
यह
मन का मैल धोने की शक्ति रखती है। जब तुम स्वयं को उदास और दुःखी महसूस
करो तो जरा शीशे में अपना चेहरा देखना... वह कितना भद्दा और बदसूरत दिखाई
देता है। क्या आप अपना यही रूप दूसरों को दिखाना चाहते हैं?
तनावग्रस्त
चेहरा बताता है कि हमारे अंदर अप्रिय विचारों और भावनाओं का द्वंद चल रहा
है। इस तनाव से मुक्त होने के लिए हमें अपने मन और शरीर को स्थिर कर
विश्राम देने की जरुरत है। आप अपने पूरे शरीर को एक दम ढीला छोड़ दें, आप
महसूस करेंगे कि सबसे अंत में चेहरा शिथिल होता है और तनाव की रेखाएं मिटने
लगती हैं।
आप खिलखिलाकर हंसना सीखिए और चमत्कार देखिए कि किस तरह
फिक्र और चिंता के बादल छंट गए हैं और आपका मन प्रसन्नता से भर गया है।
स्वयं को ढीला छोड़ कर आनंद में डूबने का राज़ केवल दो शब्दों में समाया हुआ
है 'जाने दो' ।
हमारे प्रतिदिन के जीवन में कई सुख-दुःख की घटनाएं घटती
रहती हैं। दुःख की घड़ी में हम अपना संतुलन खो देते हैं। हम निराशा और दुःख
से भर जाते हैं। जिसका असर हमारे चेहरे पर दिखाई देने लगता है।
इससे बचने का सबसे आसान रास्ता है उस घटना की जड़ तक जाओ और जिस कारण ये
निराशाजनक या हानिकारक भाव उत्पन्न हुए हैं, उनको जाने दो, छोड़ दो। ऐसी
बातों को भूल जाओ जिनसे आपको दुःख होता हो, कटु मन में भाव आते हों या मन
निराशा या नफरत से भर जाता हो।
मेरी बहन ने मुझे गलत समझा....जाने दो।
मेरे भाई ने मेरा अपमान किया, मुझे बुरा-भला कहा... जाने दो।
आज मेरा सबसे प्यारा दोस्त मेरे खिलाफ हो गया होने दो।
आज मुझे व्यापार में घाटा हो रहा है- होने दो।
उसने मेरा अनादर किया है- करने दो।
मेरा प्रिय संबंधी मुझसे सदा के लिए बिछड़ गया है- बिछड़ जाने दो।
मेरा स्वास्थ्य प्रतिदिन बिगड़ रहा है- बिगड़ने दो।
मैंने जिस पर इतना विश्वास किया था, उसी ने धोखा दिया।
मेरे साथ विश्वासघात किया, मुझे लूट लिया - लूट लेने दो।
यह दुनिया
तो एक सराय है, धर्मशाला है। यहां कई प्राणी रोज आते हैं और चले जाते हैं।
कोई यहां सदा साथ नहीं रहता। फिर इस बात के लिए चिंता करना या परेशान होना
जायज नहीं है।
जाने दो, छोड़ दो... जितना ज्यादा हम इन दो शब्दों पर
अमल करेंगे, उतना ही ज्यादा हम अपने जीवन को मानव सेवा और सार्थक कामों
में उपयोग कर सकेंगे।
दादा जे. पी. वासवानी
चुटकुले
Q.दुनिया का सबसे बड़ा त्यौहार कौन सा है?
Ans. घरवाली
Q.कैसे?
Ans. हफ्ते में 3-4 बार मनाना ही पड़ता है।
---------------------------------------------------------------
विवाह क्या है ?
” विवाह ” एक ऐसा गठबंधन है –
जिसमें दो व्यक्ति मिलकर उन समस्याओं को सुलझाने का जीवन भर प्रयास करते हैं ,
जो पहले कभी थी ही नही.!!
------------------------------------------------------------------
दुनिया का सबसे सस्ता मजदूर
पति होता है
जिसे जिंदगी भर इस भ्रम में रखा जाता है कि वो पूरे घर का मालिक है।
-------------------------------------------------------------------
कहते हैं...
जो हँसा, उसका घर बसा।
पर जिसका घर बसा, उससे पूछो……
वह फिर कब हँसा??
----------------------------------------------------------------------
वो कौनसी चीज है जो हमेशा पति की ही रहेगी, पत्नी की नहीं हो सकती ?
गलती ..!!
-----------------------------------------------------------------------------
रात के एक बजे सुनसान सड़क पर जाते हुए एक शराबी को पुलिस ने रोका।
पुलिस- इस वक्त कहां जा रहे हो?
शराबी- मनुष्य पर शराब के दुष्प्रभाव नामक विषय पर भाषण सुनने । पुलिस- रात को एक बजे कौन है, जो तुम्हें भाषण देने वाला है?
शराबी- जी, मेरी पत्नी ।
--------------------------------------------------------------------------------
HANSEE - EK ACHOOK AUSHADHI
Ans. Gharavaalee
Q. Kaise?
Ans. Haphte mein 3-4 baar manaana hee padata hai.
---------------------------------------------------------------
0 टिप्पणियाँ