पूछिए अपने आप से सवाल...
* आपको ३०० सेकंड का अगर ट्रैफिक रेड सिग्नल मिले, और आप शांत खड़े हों तो इसका अर्थ है...
आपमें धीरज है।
* आप
फिल्म देखने जा रहें हों और आपका रिश्तेदार आ जाए तो आप प्रोग्राम कैंसिल
करते हैं तो...
आप रिश्तों को महत्व देते हैं।
* अगर रात को अचानक फोन की घंटी बजे, तो आपको ये नहीं लगता कि बुरी खबर होगी तो...
आप पॉजिटिव सोच वाले हैं।
* अगर आप एक फ्रेंड को उसके जन्मदिन या शादी की वर्षगांठ पर बधाई देना भूल गए, कुछ दिनों बाद आप बधाई देते हैं तो...
आप अपनी भूल स्वीकार करते हैं।
* कोई बुक (पुस्तक) पढ़ते समय वापस वह बुक नहीं पढ़ते तो...
आपका फोकस (ध्यान) रहता है। आप एकाग्रता से पढ़ते हैं।
* पढ़ने के समय आप रेडियो, टीवी बंद करते हैं तो...
आप एक बार में एक काम करना पसंद करते हैं ।
* एयरपोर्ट या रेल्वेस्टेशन पर आप टाईम से पहुंच जाते हो तो...
आप जिम्मेदार इंसान हो।
* चाय के कप में आप थोड़ी चाय या दूध छोड़ देते हैं तो...
आप कंजूस नहीं हैं।
*आप ७ घंटे से अधिक नहीं सोते, आप खाने के बाद आधी चपाती नहीं मांगते तो...
आपको अपना आप, अपना शरीर अच्छा लगता है।
SARAL VICHAR
-----------------------------------------------
Topics of Interest
Success Tips Hindi, Daily Habits for Success, Focus and Concentration Tips, Positive Thinking Hindi, Life Skills for Achievement, Self Discipline Tips, Time Management Skills Hindi, Patience and Dhairya Tips, Relationship Priority Tips, Responsibility Development Hindi, Personal Growth Tips, Mindset for Success
0 टिप्पणियाँ