* सफल लोग अकेले में कुछ मिनट स्वयं के साथ बिताते हैं। इन मिनटों में दिनभर किए गए काम के बारे में आत्मनिरिक्षण करते हैं।
* वे हमेशा सकारात्मक, बड़ी सोचवाले, उदार मन वाले लोगों से घिरे रहते हैं। उनके जीवन में गॉसिप
करने वाले लोगों के लिए कोई जगह नहीं होती ।
* सफल लोग कभी लोगों के कहने पर ध्यान नहीं देते । आप के लिए क्या अच्छा है, क्या बुरा है? यह आपसे बेहतर कोई नहीं जानता
*
वे लोग जिम्मेदारी स्वीकार करते हैं । जितनी ज्यादा जिम्मेदारी आप लेंगे
उतनी ही उनको पूरी करने की आपकी क्षमता बढ़ती जाएगी। जिससे आपके नेतृत्व के
गुणों का विकास होगा।
* वे लोग तत्काल परिणाम की उम्मीद नहीं करते। वे
किसी काम में लंबे समय तक बने रहने के लिए उतरते हैं। उनमें धैर्य की
क्षमता होती है।
* जब भी आपको लोगों से व्यवहार करना हो तो हमेशा दोनों के फायदे की बात सोचिए। सिर्फ अपना फायदा देखना, आपको लोगों से दूर कर देगा और धीरे-धीरे लोग आप पर विश्वास करना बंद कर देंगे।
SARAL VICHAR
-----------------------------------------------
Topics of Interest
safal log ki aadatein, leadership development tips, positive thinking hindi, self reflection habits, dhairya aur success, zimmedari lena hindi, long term success tips, trust building hindi, relationship management tips, gossip free life, self growth habits
0 टिप्पणियाँ