क्योंकि मंदिरों में स्वर्ण कलश भले ही हो लेकिन
नतमस्तक तो पत्थरों की सीढ़ियों पर ही होना पड़ता है!!
क्योंकि जिंदगी में लोग हद से ज्यादा खुशी पर नजर और
हद से ज्यादा गम पर नमक जरूर लगाते हैं !!
जो कठिनाई से मिले वो है सम्मान,
जो हृदय से मिले वो है प्रेम,
और जो भाग्य से मिले वह है सच्चा मित्र !!
तुम चले जाओगे तब भी दुनिया रहेगी
यहां बड़े से बड़ा आया और चला गया
किसी के रहने या ना रहने से पृथ्वी या
लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता
इसलिए चिंताओं से मुक्त होकर वर्तमान समय का आनंद लो !!
तकदीर में जो लिखा है उसकी फरियाद न कर,
तकदीर में जो होगा वह होकर ही रहेगा
तू कल की फिकर में अपनी आज की हंसी बर्बाद न कर !!
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में,
पर बेवजह खुश रहने का मजा कुछ और है…
खुशी की तलाश दुःख के सबसे बड़े कारणों में से एक हैं।
ये जिंदगी की अजब पहेली है,
सुखों वाली रात कौन सोता है भला...
यदि आप अपना पूरा जीवन तूफान के इंतजार में बिताते है
तो आप कभी भी धूप का आनंद नहीं ले सकते।
तूफान को जब आना हो आए...
एक छोटी सी कहानी है....।
मेरे मित्र ने बताया कि मुझे 1 दिन के लिए मेरा मित्र साइकिल देकर गया। मैंने उसे खूब जमकर चलाया खूब खुशी से इंजॉय किया। दूसरे दिन वह साइकिल लेने आने वाला था पर वह नहीं आया।
1 दिन 2 दिन 3 दिन 4 दिन वह नहीं आया पर मैं वे बाकी के दिन खुशी से साइकिल चला ही नहीं पाया।
साइकिल के जाने के डर से मैं इंजॉय नहीं कर पाया। सारा दिन मैं साइकिल का आनंद ही नहीं उठा पाया। क्योंकि मुझे साइकिल के जाने का डर था ।
4 दिन की जिंदगी है आनंद से साइकिल चलाइए ना... और वह जिस दिन साइकिल लेने वाला आएगा तो... लौटा देंगे।
जो बिना डर के, खुशी से जीना सीख गया वह बिना किसी दुख के परमेश्वर के पास चला जाएगा क्योंकि मौत और जिंदगी तो परमेश्वर के हाथ में है। हमारे हाथ में तो सिर्फ आज का यह पल है। जी हां यह पल है और इस पल को खुल कर जी ले। जिंदगी तो पहले भी थी मगर हम आज से जीना शुरु करते हैं। बिना डर के बिना भय के। क्योंकि हमारे हाथ में आज का यह पल है और यह पल हमें परमेश्वर ने दिया है।
YE BATEN JEEVAN ME UTAR LOGE TO KABHI DUKHI NAHI RAHOGE
Dhan se
nahin man se ameer bano kyonki mandiron mein svarn kalash bhale hee ho
lekin natamastak to pattharon kee seedhiyon par hee hona padata hai!!
Had se jyaada khushee aur had se jyaada gam kabhee kisee ko na batao kyonki jindagee mein log had se jyaada khushee par najar aur had se jyaada gam par namak jaroor lagaate hain !!
Jo aasaanee se mil jae vo hai chhal jo kathinaee se mile vo hai sammaan, jo hrday se mile vo hai prem, aur jo bhaagy se mile vah hai sachcha mitr !!
Tum nahin the tab bhee duniya thee tum chale jaoge tab bhee duniya rahegee yahaan bade se bada aaya aur chala gaya kisee ke rahane ya na rahane se prthvee ya logon ko koee phark nahin padata isalie chintaon se mukt hokar vartamaan samay ka aanand lo !!
Gujaree huee jindagee ko kabhee yaad na kar takadeer mein jo likha hai usakee phariyaad na kar, takadeer mein jo hoga vah hokar hee rahega too kal kee phikar mein apanee aaj kee hansee barbaad na kar !!
Hans marate hue bhee gaata hai aur mor naachate hue bhee rota hai !!
Ye jindagee kee ajab pahelee hai.
Dukhon vaalee raat neend nahin aatee aur
sukhon vaalee raat kaun sota hai bhala...
SARAL VICHAR
-----------------------------------------------
Topics of Interest
life wisdom, जीवन के अनुभव, happiness tips, motivational quotes, जीवन दर्शन, self-improvement, positive thinking, inspirational stories, live in present, मानसिक शांति
0 टिप्पणियाँ