Ticker

7/recent/ticker-posts

मां और ननिहाल की यादें | Childhood Memories

 NANIHAL - UNKE LIYE JO MAA SE PYAR KARTE HAI - www.saralvichar.in


मां की गोद में
ननिहाल जाता मैं
कभी सोच ही नहीं पाया
उन दिनों
नानी का प्यार देखकर भी
कि मां की भी कोई मां हो सकती है

ज्यादा से ज्यादा
मैंने यही सोचा
कि मुझे ननिहाल दिखाने के लिए मां ले आती है यहां
और खुद भी आ जाती है
साथ-साथ

पर एक दिन
ननिहाल से आया संदेश
जब पड़ा धीरे से मां के कानों में,

एकबारगी सूनी-सी हो गई मां
फिर नैनों में भर आया नीर
और वैसे ही रोई मां
जैसे मैं रोया करता था
मां से जरा दूर होते ही

उस दिन भी मां के पास खड़ा मैं भी रोया
मेरी मां जो रोई थी

उस दिन से मां के क्षण-क्षण में चस्पा वह उदासी
और गहरी जाती है
ननिहाल और बचपन की यादें छेड़ते ही

मां की पथराई आंखें जैसे कह रही हों
बेटा
नानी बिना कैसा ननिहाल
नानी बिना कैसा ननिहाल

और मेरे आंसू
जैसे मां की आंखें पोंछते हुए
सोच सकते हैं आज कि
मां की भी कोई मां थी
एकदम वैसी ही जैसी अद्भुत है मेरी मां
जिसकी ममता मेरी सबसे बड़ी दौलत है...

 
 
SARAL VICHAR
-----------------------------------------------

Topics of Interest

मां का प्यार, ननिहाल की यादें, mother love story, emotional childhood, parenting tips, family bond, माँ की ममता, childhood emotions, बच्चों की यादें, nurturing mother, mother-child relationship, bonding tips

एक टिप्पणी भेजें (POST COMMENT)

0 टिप्पणियाँ