Ticker

7/recent/ticker-posts

जीवन के सरल और गहन सत्य | Life Lessons & Inner Peace

 

अनमोल वचन | ANMOL VACHAN | PRECIOUS WORDS  - www.saralvichar.in

भगवान ने सुख-दुःख नहीं बनाए हैं। सुख दुःख मन की कल्पना है।

ढाई सुख- एक है तंदुरुस्ती, दूसरा गहरी नींद, बाकी आधे में मायावी पदार्थ

दूसरे के दुःख में दुःखी नहीं होना, पर उसके दुःख को अपना समझकर उसको निवृत करना है।

तुम्हारा ख्याल ही तुम्हें दुःखी न करे तो भगवान को भी ताकत नहीं कि तुम्हे दुःखी कर सके।

हर हालत में सब ठीक है करना सीखो, तो हम सुखी होंगे।

सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए
"सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए
और
जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए !!

तज़ुर्बा है मेरा.... मिट्टी की पकड़ मजबूत होती है,
संगमरमर पर तो हमने ..... पाँव फिसलते देखे हैं...!

जिंदगी को इतना serious लेने की जरूरत नही यारों,
यहाँ से जिंदा बचकर कोई नही जायेगा!

जिनके पास सिर्फ सिक्के थे वो मज़े से भीगते रहे बारिश में ....
जिनके जेब में नोट थे वो छत तलाशते रह गए...

जीत किसके लिए, ‘हार’ किसके लिए
ज़िंदगी भर’ ये ‘तकरार’ किसके लिए…

जो भी ‘आया’ है वो ‘जायेगा’ एक दिन
फिर ये इतना “अहंकार” किसके लिए…

जो बीत गया उसे सोचकर मन न दुखाओ, 
जो आने वाला है उसका भय न पालो। यही शांति है।

खुश रहना सीखो, दूसरों को बदलने की कोशिश मत करो, 
जीवन का असली आनंद इसी में है।

समय किसी का इंतजार नहीं करता, 
इसलिए हर पल को पूरी तरह जियो।

जो छोटा है उसे नजरअंदाज मत करो, 
छोटी छोटी बातें भी जीवन में बड़ा अर्थ रखती हैं।

आत्मा की आवाज़ सुनो, 
शोरगुल में भी वही तुम्हारा सच्चा मार्गदर्शक है।

जितनी कम उम्मीदें उतना कम दुख, 
जितनी ज्यादा संतुष्टि उतना ज्यादा सुख।

दूसरों की नकल मत करो, 
अपने अनुभव से सीखो, वही असली ज्ञान है।

जो खुद पर भरोसा रखता है, 
वही सबसे कठिन रास्तों में भी साहस पाता है।

मोह और लालच को छोड़ो, 
तभी मन स्थिर होगा और आत्मा की दृष्टि साफ़ होगी।

जीवन में जितना सरल रहोगे, 
उतना ही वास्तविक आनंद तुम्हारे पास आएगा। 


SARAL VICHAR

-----------------------------------------------

Topics of Interest

जीवन सिखावन, inner peace, सुख-दुःख, mindfulness, आत्मा की आवाज़, simplicity, खुश रहना, संतुष्टि, अहंकार, अनुभव से सीख, stress free life

एक टिप्पणी भेजें (POST COMMENT)

0 टिप्पणियाँ