Ticker

7/recent/ticker-posts

परिवार, गुरु और जीवन के सिद्धांत | Family, Guru and principles of life


 अनमोल वचन |  WISDOM QUOTES  - www.saralvichar.in

 जो पिता के पैरों को छूता है
वो कभी गरीब नहीं होता।

जो मां के पैरों को छूता है
वो कभी बदनसीब नहीं होता।

जो भाई के पैरों को छूता है
वो कभी गमगीन नहीं होता।

जो बहन के पैरों को छूता है
वो कभी चरित्रहीन नहीं होता।

जो गुरु के पैरों को छूता है
उस जैसा कोई
खुशनसीब नहीं होता।

अच्छा दिखने के लिये मत जिओ
बल्कि अच्छा बनने के लिए जिओ।

जो झुक सकता है वह सारी
दुनिया को झुका सकता है।

अगर बुरी आदत समय पर न बदली जाये
तो बुरी आदत समय बदल देती है।

चलते रहने से ही सफलता है,
रुका हुआ तो पानी भी बेकार हो जाता है।

अच्छी सोच, अच्छी भावना,
अच्छा विचार मन को हल्का करता है।

मुसीबत सब पर आती है,
कोई बिखर जाता है
और कोई निखर जाता है।

झूठे दिलासे से स्पष्ट इंकार बेहतर है।

दुनिया की ताकतवर चीज है "लोहा"
जो सबको काट डालता है....
लोहे से ताकतवर है "आग"
जो लोहे को पिघला देती है....
आग से ताकतवर है "पानी"
जो आग को बुझा देता है....
और पानी से ताकतवर है "इंसान"
जो उसे पी जाता है....
इंसान से भी ताकतवर है "मौत"
जो उसे खा जाती है....
और मौत से भी ताकतवर है "दुआ"
जो मौत को भी टाल सकती है....

"तेरा मेरा" करते एक दिन चले जाना है...
जो भी कमाया यही रह जाना है
कर ले कुछ अच्छे कर्म
साथ यही तेरे आना है


SARAL VICHAR


Pita ke pair, Maa ke pair, Bhai behen respect, Guru ke pair, Life motivation Hindi, Good habits tips, Success mantra, Positive thinking, Zindagi lessons, Karma and Dua, Inspirational quotes, Family values

एक टिप्पणी भेजें (POST COMMENT)

0 टिप्पणियाँ