मैंने अक्सर लोगों को यह कहते सुना है कि अब टाईम बदल चुका है। पहले जैसे पैसे कमाना आसान नहीं रहा। Economy slow हो रही है, प्राफिट कम हो रही है । इन्वेसमेंट ज्यादा हो रहा है और रिटर्न कम हो गई है या टेक्नॉलॉजी ने अपेक्षाएं बढ़ा दी हैं। हर साल कितनी शिकायतें हो रही हैं कि कंपनियां अपने कर्मचारियों को निकाल देती हैं या फिर सरकार रिटायरमेंट की उम्र को बढ़ाकर पता नहीं कितने ही नौजवानों के भविष्य को खराब कर रही है आदि आदि ।
मैंने यह भी देखा है कि यह बात केवल वही लोग कर रहे होते हैं जो कभी न कभी कामयाब थे। जिनका कभी नाम होता था | जिनका सिक्का चलता था। जो बड़े-बड़े पदों पर थे लेकिन अब नौकरी पर नहीं है।
लेकिन दुनिया तो चल रही है ना? जनसंख्या भी बड़ी है। नई-नई कंपनियां खुल रही हैं। फैक्टरीयां खुल रही हैं। यह लोग कौन हैं जो आज भी पैसा कमा रहे हैं। आसानी से नौकरी बदल लेते हैं। मंहगी कार, मंहगे कपड़े,खरीद रहे हैं। ये लोग कौन हैं जो change को ही जीवन मानते हैं।
समय के साथ बदल जाओ । शिकवा करने की जगह आगे बढ़ने के रास्ते ढूंढो । आप चेंज के कारण सफल होते हैं या असफल?
आप बिजनेस में, प्रोफेशन में या नौकरी से निकाले जा चुके हो तो टेक्नोलॉजी, सरकार, कॉम्पीटिशन, टाईम इन चीजों को इल्जाम देते हो या अपनी किस्मत को कोसते हो?
आप अपने को हालात के शिकार न मानकर आगे बढ़ने के लिए सोचो । एक चीज तो बहुत साफ है कि दुनिया चल रही है। जनसंख्या बढ़ रही है, लोग खाते पीते हैं। लोग ट्रेवल करते हैं। लोग कुछ न कुछ पहनते हैं। कहीं न कहीं रहते हैं। मंहगा ट्रेवल, मंहगा खाना, मंहगा कपड़ा पहनते हैं, मंहगी जगह पर रहते हैं । इस बात को तो आप भी मानते होंगे । तो इसका मतलब आपको खुद कुछ ऐसा करना है कि इस change का आपको भी फायदा हो।
पहले तो आप यह देख लें कि पैसे की सर्कुलेशन बढ़ी ही है। लोग जमकर खरीदारी करते हैं । लोगों की इच्छाएं, शौक बढ़े हैं। लोगों की जरुरतें भी बढ़ी हैं। केवल आपने ही इस बदलाव में खुद को नहीं बदला है। अगर आप दस साल पहले ठेले पर फालूदा बेचते थे आज भी आप ठेले पर फालूदा बेचना चाहते हो । लेकिन लोगों ने तो corneto खानी शुरु कर दी है।
आप दस साल पहले के अकाऊंट बनाने नहीं छोड़ पाए, लेकिन कंपनियों ने तो software अपनाने शुरु कर दिए हैं। आप आज भी शायद smartphone को बड़ी चीज मानते होंगे पर लोग smartphone लेकर उस पर Apps डाऊनलोड करके सोशल साईट पर एक्टिव होकर आगे निकल गए हैं। आप आज भी पैसों की बचत करके अमीर बनना चाहते हैं, लेकिन लोग पैसों को इन्वेस्ट करके उसमें से पैसा कमा रहे हैं। बस आपको खुद को अपडेट करना है। फिर रोज अपडेट करना है। बिजनेस में नयी-नयी बातों को follow करो। अगर नौकरी करते हैं तो रोज नई-नई ट्रेनिंग लेकर अपने आपको अपडेट करो । अपने कर्मचारियों, कस्टमर की जरुरतों को पूरा करो ताकि आपके बिना कंपनी ना चल पाए। अगर बिजनेस में हो तो अपने प्रोफेशन में आ रहे चेंजेस को follow करो। अपनी जिंदगी में अप्लाई करो।
मैं ऐसा नहीं कर सकता हूं इस वाक्य को भूलकर भी न कहो, "ऐसा कैसे किया जा सकता है?" ये मत कहो, उसको सीखो । टेक्नॉलॉजी का पूरा फायदा लो। चेंज के साथ चेंज होना पड़ेगा । पहले मान लो, फिर चेंज होना शुरु करो । अपने आपको हमेशा सीखनेवाला मानकर, खुद को विद्यार्थी मानकर रोज कुछ न कुछ सीखो।
भाषा, सॉफ्टवेयर, हेयर स्टाईल, कम्युनिकेशन, जॉब स्किल सीखो । नयी-नयी किताबें पढ़ो । मोटिवेशनल शॉप अटेंड करो । जीवन को रोज नया style दो। नया फैशन, नए गैजेट्स, नयी टेक्नॉलॉजी सीखो ।
आज के बाद यह नहीं कहना कि जमाना बदल गया है। कॉम्पीटिशन बढ़ गया है । आपको खुद को चेंज करना है क्योंकि 'हिम्मते मर्दा तो मददे खुदा' । अगर एक इंसान हिम्मत करता है तो ऊपर वाला उसकी मदद करता है। खुद को बदल लो। जमाना बदल जाएगा । आपके कारण आपके पद के नीचे जो लोग काम करते हैं उनकी जिंदगी में बदलाव आएगा तो वे आपको दुआएं ही देंगे।
-टी.एस.मदान
SARAL VICHAR
-----------------------------------------------
Topics of Interest
samay ke sath badlo, change yourself tips, success mantra hindi, update yourself daily, business growth tips, job skill learning, technology se success, new trends follow karo, competition se jeeto, motivational thoughts hindi, self improvement tips, learning new skills
0 टिप्पणियाँ