Ticker

7/recent/ticker-posts

जीवन एक पहेली | Life Lessons & Motivation

अजीब सी पहेली है ज़िन्दगी  |  LIFE IS A STRANGE PUZZLE - www.saralvichar.in

जो चाहा कभी पाया नहीं, 
जो पाया कभी सोचा नहीं, 
जो सोचा कभी मिला नहीं, 
जो मिला रास आया नहीं, 
जो खोया वो याद आता है पर...
जो पाया.. संभाला जाता नहीं , 
क्यों...अजीब सी पहेली है ज़िन्दगी
जिसको कोई सुलझा पाता नहीं।


जीवन में कभी समझौता करना पड़े तो 
कोई बड़ी बात नहीं, 
क्योंकि झुकता वही है जिसमें जान होती है, 
और अकड़ तो मुरदे की पहचान होती है। 


जिंदगी जीने के दो तरीके हैं.. पहला, 
जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो।
 दूसरा, जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो।

ज़िंदगी आसान नहीं होती, बिना संघर्ष कोई महान नहीं बनता। 
जब तक पड़े न हथोड़े की चोट, पत्थर भी भगवान नहीं बनता। 

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,
कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है, 
पर जो हर हाल में खुश रहते हैं,
 जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है।

दिल टूटे तो भी हिम्मत न खोना,
उम्मीद टूटे पर विश्वास नहीं छोड़ना।
यही है जिंदगी का असली पाठ,
हर मुश्किल में सँभलते रहना। 

चेहरे की हँसी से ग़म को भुला दो,
कम बोलो पर सब कुछ बता दो।
ख़ुद कभी न रूठो, सबको हँसा दो,
यही राज है जिन्दगी का, जियो और जीना सिखा दो..
और अंत में...

ज़िंदगी के उलझे सवालों के जवाब ढूंढता हूँ,
कर सके जो दर्द कम, वह नशा ढूंढता हूँ।
वक़्त से मजबूर, हालात से लाचार हूँ,
जो दर्द दे जीने का बहाना, ऐसी राह ढूंढता हूँ।

SARAL VICHAR


-----------------------------------------------

Topics of Interest

Life Lessons, Motivation, ज़िंदगी, Struggle, Happiness, Confidence, Success Tips, Emotional Wisdom, Challenges, Self Growth, Hope, Inspirational Quotes

एक टिप्पणी भेजें (POST COMMENT)

0 टिप्पणियाँ