Ticker

7/recent/ticker-posts

दुःख और मुश्किलें भी जीवन में वरदान हैं | Jo Hota Hai Achhe Ke Liye


जो भी होता है अच्छे के लिए होता है…। WHATEVER HAPPENS IS FOR GOOD - www.saralvichar.in

जो होता है अच्छे के लिए होता है....

जो होता है अच्छे के लिए होता है, ये बात हम दूसरों से कहते हैं। किंतु क्या जब हम पर मुसीबत (problem) आती है तो क्या हमें यह बात याद आती है? 

*  जब भी हम उन लोगों से मिलते हैं जो हमारे हिसाब से ठीक नहीं हैं... तो इस बात में क्या भला है?

वो इसलिए हमारी जिंदगी में आते हैं कि जब सही लोग हमारी जिंदगी में आते हैं तो हम उनकी

 कद्र कर सकें। कभी-कभी हम पर बहुत परेशानियां आती हैं तो कहीं ना कहीं हम आध्यात्मिक हो जाते हैं। धार्मिक हो जाते हैं। भगवान को ज्यादा याद करते हैं। 

हमारी जिंदगी में सुख-दुःख आते हैं। 

अगर सुख ही सुख होंगे तो बोरियत हो जाएगी। सीधा रास्ता होगा तो हम सुरक्षित तो होंगे किंतु जरा 

सी गर्म हवा चलने पर झुलस जाएंगे। दु:खों से तो बल्कि दृढ़ (मजबूत) हो जाते हैं। इसलिए कहते हैं कि

दुःख stop breaker की तरह होते हैं। 

एक बार एक राजा और मंत्री जंगल में शिकार के लिए निकले। रास्ते में कुछ झाड़ियों को हटाने में, नुकीले काँटों में फंस कर राजा के हाथ कि एक उंगली कट गई। राजा को दर्द हुआ इस पर मंत्री ने राजा को कहा, महाराज चिंता न करें। जो होता है अच्छे के लिए ही होता है। दर्द में यह बात सुनकर राजा को गुस्सा आ गया। उन्होंने तुरंत अपनी सेना के आदमी बुलवाए और मंत्री को महल के जेल में भिजवा दिया। उसे कारावास में रहने की सज़ा सुना दी। राजा के आदमी मंत्री को ले गए और इधर राजा जंगल में आगे बढ़ा। आगे जाने पर, कुछ कबीले वालों ने राजा कि बलि देने के लिए राजा को घेर लिया। तब कबीले वालो ने देखा की राजा की तो एक उंगली कटी हुई है। राजा का एक अंग भंग था, और ऐसी कटी उंगली वाले की वो बलि नहीं दे सकतें थे, इसलिए उन्होंने राजा को छोड़ दिया। उंगली कटी हुई होने से राजा कि जान बच गई तब राजा को मंत्री की बात समझ आई। वो महल गया और तुरंत मंत्री को जेल से प्रेमपूर्वक बाहर निकाला और उसे सारी बात बताई। राजा ने मंत्री को कहा भगवान ने मेरी तो जान बचाई लेकिन मैंने तुम्हें अपमानित किया, जेल भेजा इसमें क्या अच्छा हुआ? तब मंत्री मुस्कुराया और कहा कि अगर मैं जेल में नहीं होता और आपके साथ होता तो, कबीले वाले आपको तो छोड़ देते लेकिन मेरी बलि दे देते।

  Moral ....  तो दोस्तों, इस घटना से यह समझ लेना चाहिए की कई बार हमारी लाइफ में ऐसी बातें हो जाती है जो उस वक़्त तो हमें बुरी लगती हैं, दुखी करती हैं, लेकिन आगे जाकर हमें मालूम पड़ता है की वो हमारे अच्छे के लिए ही हुई थी।  


SARAL VICHAR

-----------------------------------------------

Topics of Interest

jo hota hai acche ke liye, life lessons hindi, stress free mindset, difficult situations meaning, spiritual growth tips, problem solving hindi, happiness aur positivity, jeevan ki seekh, patience aur dhairya, stop breaker dukh, karm aur learning, life guidance hindi

 

एक टिप्पणी भेजें (POST COMMENT)

0 टिप्पणियाँ