सारी दुनिया को हम नहीं झुका सकते हमें ही अपने को बदलना होगा।
प्रभू को प्राप्त करने के लिए घर नहीं आसक्ति छोड़ने की जरूरत है।
जितनी अल्प आवश्यक्ताएं होंगी जीवन उतना ही सुखी रहता है।
दृढ़ चित्त व महान उद्देश्य वाला व्यक्ति जो करना चाहे कर सकता है।
जिसका स्वभाव क्रोधी है उसे मौन रहने की साधना करनी चाहिए।
उन लोंगों के लिए कुछ करें जो बदले में आपको कुछ भी नहीं दे सकते।
दूसरों की विशेषताएं देखते जाओगे तो एक दिन विशेष आत्मा बन जाओगे।
दुनिया में प्रत्येक खाली हाथों चला जाता है, किंतु जो कुछ दान में दिया जाता है वही अपने साथ जाता है।
मैं वही सपने देखता हूं, जिन्हें खुद पूरा कर सकूँ । उतनी ही इच्छाएं रखता हूं, जिन्हें अपने दम पर भर सकें ।
शेर जंगल में अकेला चलता है, और हिरनों के झुंड में शिकार को पकड़ता है।
रोने-चिल्लाने से लोग दया तो दिखाते हैं, पर दूर आप नजर आ जाएं तो दूसरे फुटपाथ पर चले जाते हैं।
खाली खोखलों से भीड़ नजरें चुराती है, भरे हुए समंदर के पास नदी जाती है। उठो, जागो।
SARAL VICHAR
-----------------------------------------------
Topics of Interest
life lessons hindi, spiritual wisdom, self discipline tips, inner peace tips, personal growth hindi, motivation hindi, self control, mindfulness tips, happiness tips, simple living, positive thinking, meditation tips
0 टिप्पणियाँ