शराब छुड़ाने का टोटका
* पति या बेटे के ऊपर से शराब की खाली बोतल को (जो
उसने खाली की हो) २१ बार एन्टी क्लॉकवाईज़ याने उल्टा उसके सर से घुमाकर
मंदिर के पास वाले कचरे के डिब्बे में छोड़कर आएं । या एक दिन बोतल को पीपल
के पेड़ के नीचे और एक दिन भैरव बाबा के मंदिर के पास रख आएं। याद रहे
इसकी भनक जो शराब पीता है उसे न लगे ।
* घर के उत्तर -पूर्व से शराब
की बोतल या कचरा हटा दें। वहां पर गंगा जल या हरे पौधे रखें । जगह न होने
पर आप वहां पर हरे पौधे का चित्र, हैप्पी फैमिली का फोटो या बुद्धा का
चित्र भी लगा सकते हैं। अगर गंगा जल या तीर्थों का पानी रखते हैं तो उस पानी
को उस शराब पीने वाले को पिलाएं। घर का उत्तर- -पूर्व कोना याने इशान- कोण
में कोई भी मंत्र चला सकते हैं । मंत्र २४ घंटे चलता रहे । आप चाहें तो
अपने ईश्वर का नाम वह चाहे वाहेगुरु हो या गायत्री मंत्र हो, चला सकते
हैं। ईश्वर ने चाहा तो शराब जरुर छूट जाएगी।
SARAL VICHAR
0 टिप्पणियाँ