Ticker

7/recent/ticker-posts

जिंदगी में जीत और हौसले की असली ताकत | Success & Hard Work

प्रेरक विचार  |   MOTIVATIONAL THOUGHT -   www.saralvichar.in


कामयाबी कभी बड़ी नहीं होती,
पाने वाले हमेशा बड़े होते हैं ।
दरार कभी बड़ी नहीं होती,
भरने वाले हमेशा बड़े होते हैं ।
इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,
दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती,
निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं।।


जुबान पर लगी चोट तो जल्दी
ठीक हो जाती है ,
पर जुबान से लगी चोट कभी
ठीक नहीं होती....
 

कठिन समय में
समझदार व्यक्ति रास्ता खोजता है
और कायर बहाना...


सारी दुनिया को हम नहीं बदल सकते,
सारी दुनिया को हम झुका नहीं सकते,
हमें ही अपने आप को बदलना होगा।



 हमारी सबसे बड़ी कमजोरी हार मान लेना है। 

सफल होने का सबसे निश्चित तरीका है 

हमेशा एक और बार प्रयास करना।

 

 जीवन में असफल हुए कई लोग

 वे होते हैं जिन्हें इस बात का आभास नहीं होता 

कि जब उन्होंने हार मान ली 

तो वे सफलता के कितने करीब थे।



 प्रतिभा सिर्फ एक प्रतिशत होती है।

 प्रेरणा और हमारी मेहनत निन्यानवे प्रतिशत होती है।
 

व्यस्त होने का मतलब हमेशा 

हकीकत में काम होना नहीं है। 

 

 यदि हम हर वो चीज कर दें 

जिसके हम सक्षम हैं, तो सचमुच 

हम खुद को चकित कर देंगे।



जो सत्य है, उसे साहसपूर्वक निर्भीक होकर लोगों से कहो। उससे किसी को कष्ट होता है या नहीं, इस ओर ध्यान मत दो। दुर्बलता को कभी प्रश्रय मत दो। बुद्धिमान मनुष्यों की सत्य की ज्योति यदि अत्यधिक मात्रा में प्रखर होती है तो उन्हें बहा ले जाती है, तो ले जाने दो। वे जितना शीघ्र बह जाएं उतना अच्छा है।
 

-स्वामी विवेकानंद

 
जब तक आप जीत नहीं जाते
तब तक किसी को आपके
कहानी में INTEREST नहीं होगा
तो पहले दुनिया को जीतकर दिखाओ...


आंखों, में

नींद बहुत है पर सोना नहीं है,

यही समय है कुछ करने का इसे

खोना नहीं है।

 
 
बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता
दोस्तों कुदरत चिड़िया को खाना
जरूर देता है, लेकिन घोसले में नहीं।
 
 
कभी ये मत सोचिए कि आप अकेले
हो, बल्कि ये सोचिए कि आप अकेले
ही काफी हो।
 
 
धूप कितनी भी तेज हो 
समुन्दर सूखा नही पड़ सकता। 
उसी तरह उम्मीदों  का सागर 
किसी एक हार से खाली नही हो सकता।



चलता रहूँगा पथ पर,चलने में माहिर 
बन जाऊंगा !! या तो मंजिल मिल 
जाएगी, या अच्छा मुसाफ़िर बन 
जाऊंगा !!  
 
 
अगर किसी चीज की चाहत हो 
और ना मिले तो समझ लेना 
कि कुछ और लिखा है तेरे तकदीर में....
 
 
SARAL VICHAR


-----------------------------------------------

Topics of Interest

success tips hindi, hard work motivation, self confidence story, struggle aur jeet, swami vivekananda quotes, positivity life hindi, motivation hindi english, jeet ka mantra, never give up tips, hard work success, inspiration hindi quotes, life changing thoughts 
 


 

 

एक टिप्पणी भेजें (POST COMMENT)

0 टिप्पणियाँ