कामयाबी कभी बड़ी नहीं होती,
पाने वाले हमेशा बड़े होते हैं ।
दरार कभी बड़ी नहीं होती,
भरने वाले हमेशा बड़े होते हैं ।
इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,
दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती,
निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं।।
जुबान पर लगी चोट तो जल्दी
ठीक हो जाती है ,
पर जुबान से लगी चोट कभी
ठीक नहीं होती....
कठिन समय में
समझदार व्यक्ति रास्ता खोजता है
और कायर बहाना...
सारी दुनिया को हम नहीं बदल सकते,
सारी दुनिया को हम झुका नहीं सकते,
हमें ही अपने आप को बदलना होगा।
हमारी सबसे बड़ी कमजोरी हार मान लेना है।
सफल होने का सबसे निश्चित तरीका है
हमेशा एक और बार प्रयास करना।
जीवन में असफल हुए कई लोग
वे होते हैं जिन्हें इस बात का आभास नहीं होता
कि जब उन्होंने हार मान ली
तो वे सफलता के कितने करीब थे।
प्रतिभा सिर्फ एक प्रतिशत होती है।
प्रेरणा और हमारी मेहनत निन्यानवे प्रतिशत होती है।
व्यस्त होने का मतलब हमेशा
हकीकत में काम होना नहीं है।
यदि हम हर वो चीज कर दें
जिसके हम सक्षम हैं, तो सचमुच
हम खुद को चकित कर देंगे।
जो
सत्य है, उसे साहसपूर्वक निर्भीक होकर लोगों से कहो। उससे किसी को कष्ट
होता है या नहीं, इस ओर ध्यान मत दो। दुर्बलता को कभी प्रश्रय मत दो।
बुद्धिमान मनुष्यों की सत्य की ज्योति यदि अत्यधिक मात्रा में प्रखर होती
है तो उन्हें बहा ले जाती है, तो ले जाने दो। वे जितना शीघ्र बह जाएं उतना
अच्छा है।
-स्वामी विवेकानंद
आंखों, में
नींद बहुत है पर सोना नहीं है,
यही समय है कुछ करने का इसे
खोना नहीं है।
Topics of Interest
0 टिप्पणियाँ