Ticker

7/recent/ticker-posts

धैर्य और सकारात्मक सोच से जीवन कैसे बदले | Rabia Ki Kahani (DADA J.P. VASWANI)

लोग निंदा करेंगे  | LOG NINDA KAREGE | PEOPLE WILL CONDEMN | DADA J.P. VASWANI  - www.saralvichar.in


गर्मी का मौसम था। राबिया अपनी कुटिया के बाहर एक फटे-पुराने वस्त्र पर बैठी थी। उस दिन उसे भरपेट भोजन भी नहीं मिला था। राबिया जैसी महान साधिका को इस सब की चिंता भी नहीं थी। उसके लिए तो भूख-प्यास, सुख दुःख, गरीबी-गम, वेदना या निराशा सब एक पुल के समान थे। जिसे पार कर उसे अपने रब, अपने प्रियतम तक पहुंचना था।

उसी वक्त वहां से एक तंदुरुस्त युवक गुजर रहा था। वह राबिया को देखकर उसके कदमों में झुककर प्रणाम करने लगा। राबिया ने उसे आशीर्वाद देते हुए पूछा- तुमने अपने सिर पर यह पट्टी क्यों बांध रखी है? युवक- आज बहुत गर्मी है। इसी के कारण सिर में दर्द हो रहा था। अत: गीले कपड़े की पट्टी सिर पर बांध ली। अब ठीक है।

राबिया- भाई! तुम्हारी उम्र कितनी है?
युवक- तीस वर्ष
 

राबिया- क्या तुम हमेशा बिमार रहते हो?

युवक- नहीं, नहीं! आपकी दुआ से मैं तो हमेशा सेहतमंद हूं। यह सिरदर्द भी मुझे पहली बार ही हुआ है।

यह सुनकर राबिया की आंखों से आंसू बहने लगे। उसने युवक से कहा- मेरे मालिक ने तुम्हें तीस सालों तक इतनी अच्छी सेहत दी। उसका तुमने कभी शुक्रिया अदा नहीं किया। और आज जरा सी गर्मी के कारण सिर दर्द हो गया तो तुमने सिर पर पट्टी बांध ली। क्या, तुम लोगों को यह जतलाना चाहते हो कि मेरे खुदा, तुम्हें कितने दुःख देते हैं?

मेरे मित्र! पहले तुम यह पट्टी खोल दो। नहीं तो लोग तुमसे इसका कारण पूछेंगे, और जब तुम इसकी वजह बताओगे तो लोग गलतफहमी में  मेरे परवरदिगार की निंदा करने लगेंगे।

  -दादा जे. पी.वासवानी

 

SARAL VICHAR

-----------------------------------------------

Topics of Interest

rabia ki kahani, gratitude practice hindi, patience and faith tips, positive thinking life, spiritual learning hindi, jp vaswani thoughts, thankful life ideas, dukh me shukriya kaise kare, inner peace tips hindi, spiritual inspiration story, saral vichar quotes

एक टिप्पणी भेजें (POST COMMENT)

0 टिप्पणियाँ