Ticker

7/recent/ticker-posts

समय को पहचानो | Taiyaari Se Milegi Shanti

समय को पहचानो | SAMAY KO PAHCHANO | RECOGNIZE THE TIME - www.saralvichar.in


आईसलैंड दुनिया की सबसे ठंडी जगहों में से एक है। उसके उत्तरी छोर पर एक किसान रहता था। उसे खेत में काम करने वालों की बड़ी जरुरत रहती थी। लेकिन ऐसी खतरनाक जगह जहां आंधी-तूफान आते हों, कोई काम करने को तैयार नहीं होता था । उस किसान ने समाचार-पत्रों में विज्ञापन दिया । कई लोग आए, किंतु जगह का नाम सुनते ही वापिस चले गए।

एक दुबला-पतला अधेड़ व्यक्ति किसान के पास पहुंचा । किसान ने कहा- क्या तुम इन परिस्थितियों में वहां काम कर सकोगे? वह बोला- हां कर तो सकता हूं । बस जब हवा चलती है तब मैं सोता हूं। किसान को उत्तर अजीब लगा । किंतु उसे जरुरत थी किसी काम करने वाले की, सो उसे रख लिया । मजदूर मेहनती निकला । सुबह से शाम तक खेतों में मेहनत करता । किसान भी उससे संतुष्ट था ।

एक रात हवा जोर-जोर से बहने लगी । किसान अपने अनुभव से समझ गया कि अब तूफान आने वाला है। वह मजदूर के झोपड़े की तरफ दौड़ा । किसान बोला- जल्दी उठो, तूफान आने वाला है। सब कुछ तबाह हो जाएगा। उठो, कटी फसलों को बांधकर ढक दो। गेट को रस्सियों से बांध दो । मजदूर बड़े आराम से पलटा- नहीं जनाब, मैंने पहले ही आपसे कहा था कि जब हवा चलती है तो मैं सोता हूँ । किसान को बहुत गुस्सा आया । जी में आया कि मजदूर को गोली मार दे । किंतु अभी वह आने वाले तूफान से चीजों को बचाने के लिए भागा । खेत में पहुंचा तो उसकी आंखें खुली की खुली रह गई। फसल अच्छे से बंधी और ढकी हुई थी। गाय-बैल सुरक्षित बंधे थे । मुर्गियां दड़बे में थीं। बाड़े का दरवाजा मजबूती से बंधा हुआ था। नुकसान होने की कोई संभावना नहीं थी । किसान को मजदूर की ये बात 'जब हवा चलती है तो मैं सोता हूं' का राज समझ चुका था।

हमारी जिंदगी में भी कुछ ऐसे ही तूफान आने तय हैं। जरुरत इस बात की है कि हम पहले से तैयारी कर लें ताकि मुसीबत आने पर हम भी चैन से सो सकें। 

जैसे- विद्यार्थी अगर शुरु से ही पढ़ाई करे तो परीक्षा के समय वह आराम से रह सकता है।

* हर महीने बचत करने वाला व्यक्ति जरुरत पड़ने पर निश्चिंत रह सकता है । तो आओ चलो, हम भी कुछ ऐसा करें और कहें कि जब हवा चलती है तो मैं सोता हूँ।

 

 

SARAL VICHAR

-----------------------------------------------

Topics of Interest

jab hawa chalti hai main sota hoon, life preparation tips, success habits hindi, positive thinking hindi, stress free life, time management tips, student exam preparation, financial planning hindi, self discipline habits, motivation for life, saral vichar quotes, calm under pressure




एक टिप्पणी भेजें (POST COMMENT)

0 टिप्पणियाँ