बहुत समय पहले की बात है। दक्षिण में एक प्रतापी
राजा था। राजा के तीन बेटे थे। एक दिन राजा के मन में आया कि पुत्रों को
कुछ ऐसी शिक्षा दी जाए कि समय आने पर वो राज-काज संभाल सके।
इसी
विचार के साथ राजा ने तीनों बेटों को दरबार में बुलाया और कहा- हमारे राज्य
में नाशपती का कोई वृक्ष नहीं है, मैं चाहता हूँ तुम सब चार- चार महीने के
अंतराल पर इस वृक्ष की तलाश में जाओ और पता लगाओ कि वो कैसा होता है?'
राजा की आज्ञा पा कर तीनों बेटे बारी-बारी से गए और वापस लौट आए।
सभी पुत्रों के लौट आने पर राजा ने पुनः सभी को दरबार में बुलाया और उस पेड़ के बारे में बताने को कहा।
पहला पुत्र बोला - पिताजी वह पेड़ तो बिल्कुल टेढ़ा-मेढ़ा और सूखा हुआ था।
दूसरा बोला- नहीं-नहीं वो तो बिल्कुल हरा भरा था, लेकिन शायद उसमें कुछ कमी थी क्योंकि उस पर एक भी फल नहीं लगा था।
फिर तीसरा पुत्र बोला- भैया लगता है, आप भी कोई गलत पेड़ देख आए क्योंकि मैंने सचमुच नाशपती का पेड़ देखा, वो बहुत ही शानदार था और फलों से लदा पड़ा था।
तीनो भाई अपनी-अपनी बात को लेकर आपस में विवाद करने लगे कि तभी राजा अपने सिंहासन से उठे और बोले, 'पुत्रों तुम्हें आपस में बहस करने की कोई आवश्यकता नहीं है। दरअसल तुम तीनों ही वृक्ष का सही वर्णन कर रहे हो। मैंने जान-बूझकर तुम्हें अलग-अलग मौसम में वृक्ष खोजने भेजा था और तुमने जो देखा वो उस मौसम के अनुसार था । मैं चाहता हूं कि तुम इस अनुभव के आधार पर तीन बातों को गांठ बांध लो।
१. किसी चीज के बारे में सही और पूर्ण जानकारी चाहिए तो तुम्हें उसे लंबे समय तक देखना-परखना चाहिए। फिर चाहे वो कोई विषय हो, वस्तु हो या कोई व्यक्ति ही क्यों न हो।
२. हर मौसम एक सा नहीं होता, जिस प्रकार वृक्ष मौसम के अनुसार सूखता, हरा-भरा या फलों से लदा रहता है उसी प्रकार मनुष्य के जीवन में भी उतार चढ़ाव आते रहते हैं। अतः अगर तुम कभी बुरे दौर से गुजर रहे हो तो अपनी हिम्मत और धैर्य बनाए रखो। समय अवश्य बदलता है।
3. अपनी बात को ही सही मानकर अड़े मत रहो। अपना दिमाग खोलो और दूसरों के विचारों को भी जानो।,यह संसार ज्ञान से भरा पड़ा है, चाह कर भी तुम अकेले सारा ज्ञान अर्जित नहीं कर सकते। इसलिए भ्रम की स्थिति में किसी ज्ञानी व्यक्ति से सलाह लेने में संकोच मत करो।
SARAL VICHAR
king’s three advice hindi, patience in life tips, raj ki teen seekhen, long term observation hindi, success mindset tips, dhairya aur safalta, life ups and downs hindi, open mind thinking hindi, knowledge and wisdom tips, saral vichar blog, inspirational kahani hindi, motivational story hindi
0 टिप्पणियाँ