सुख भी बहुत हैं,
परेशानियाँ भी बहुत हैं,
जिंदगी में लाभ बहुत हैं,
तो हानियाँ भी बहुत हैं।
क्या हुआ जो प्रभु ने थोड़े गम दे दिए,
उस की हम पर मेहरबानियाँ भी बहुत है।
गम ना दिए होते तो अपनों का पता ना चलता,
ग़मो ने बता दिया अपनों में पराये भी बहोत है।
क्या आपको खुश रहना है?
खुश रहने वाले हर बात में अच्छाई खोजते हैं।
वे ये मानते हैं कि जो कुछ भी होता है अच्छा होता है। वे हर बात में
अच्छाई ढूंढ ही लेते हैं।
वे हर इंसान में ही नहीं, हर हालात में
अच्छाई ढूंढ लेते हैं। जैसे किसी की जॉब चली गई या वे किसी जॉब के लिए गए
पर उन्हें वो जॉब नहीं मिली तो वे ये ही सोचते हैं कि शायद ईश्वर ने उनके
लिए इससे अच्छी कोई नौकरी रखी है जो देर-सवेर उन्हें मिल जाएगी।
अच्छी बातें
•किसी ने बहुत अच्छी बात कही है...
•मैं तुम्हें इसलिए
सलाह नहीं दे रहा कि मैं ज्यादा समझदार हूं... बल्कि इसलिए दे रहा हूं कि
मैंने जिंदगी में तुमसे ज्यादा गलतियां की हैं।
• चरण उनके ही पूजे जाते हैं जिनके आचरण पूजने योग्य होते हैं।
•बड़ा आदमी बनना अच्छी बात है, लेकिन अच्छा आदमी बनना बड़ी बात है।
•जरुरी नहीं कि कुछ तोड़ने के लिए पत्थर ही मारा जाए लहजा बदलकर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है।
SARAL VICHAR
-----------------------------------------------
Topics of Interest
sukh aur pareshani quotes, positive thinking in life, achhi baatein hindi, life motivation shayari, zindagi ke sukh dukh, motivational thoughts hindi english, khushi kaise paye, life lessons in hindi, inspirational quotes mix, achhe vichar blog, saral vichar quotes, positivity in tough time
0 टिप्पणियाँ