Ticker

7/recent/ticker-posts

बुद्धिमानी से काम करने की सीख | Sharpen Your Axe

कार्यक्षमता |  KARYASHAMTA | WORKING CAPACITY  - www.saralvichar.in


एक नवयुवक और कुछ बुजुर्ग लकड़हारे जंगल में पेड़ काट रहे थे। युवक बहुत मेहनती था । वह बिना रुके लगातार काम कर रहा था। बाकी लकड़हारे कुछ देर काम करने के बाद थोड़ी देर सुस्ताते और बातें भी करते थे।

यह देखकर युवक को लगता था कि वे समय की बर्बादी कर रहे हैं।

जैसे-जैसे दिन बीतता गया, युवक ने यह देखा कि बाकी लकड़हारे उसकी तुलना में अधिक पेड़ काट पा रहे थे । जबकि वे बीच-बीच में काम रोक भी देते थे। यह देखकर युवक ने और तेजी से काम करना शुरु किया। लेकिन वह अभी भी दूसरों की तुलना में कम ही लकड़ी काट पा रहा था।

अगले दिन उम्रवार लकड़हारों ने युवक को बीच में अपने पास चाय पीने के लिए बुलाया । युवक ने उन्हे यह कहकर मना कर दिया कि इससे समय व्यर्थ होगा।

एक बूढ़े लकड़हारे ने मुस्कराते हुए कहा- तुम लंबे समय से अपनी कुल्हाड़ी में धार किए बिना लकड़ी काटने की कोशिश कर रहे हो और तुम्हारी सारी मेहनत बेकार जा रही है। कुछ समय के बाद तुम्हारी शक्ति चुक जाएगी और तुम्हें काम करना बंद करना पड़ेगा।

युवक को अहसास हुआ कि आराम करने के दौरान बाकी लकड़हारे चाय पीने और गपशप करने के साथ-साथ अपनी कुल्हाड़ियों पर भी धार करते थे। वे वाकई अक्लमंद थे। उनकी कुल्हाड़ियां ज्यादा लकड़ी काट पा रही थीं।

बूढ़े लकड़हारे ने युवक को हिदायत देते हुए कहा- हमें अपनी बुद्धि का प्रयोग करके अपनी क्षमता को बढ़ाते रहना चाहिए। तभी हमें अपनी पसंद के दूसरे कार्यों को करने के लिए समय मिल पाएगा।

पर्याप्त विश्राम के बिना कोई भी अपना काम कुशलतापूर्वक नहीं कर सकता । कुछ समय के लिए काम को रोककर आराम करने से शक्ति का संचार होता है और अपने कार्य
कुशलता को किस तरह बढ़ाएं यह सोचने का भी अवसर मिलता है।


 SARAL VICHAR


-----------------------------------------------

Topics of Interest

Sharpen your axe story, आराम का महत्व, लकड़हारे की कहानी, success tips in hindi, work life balance, बुद्धि और मेहनत, life lesson kahani, कैसे काम में कुशल बने, rest ka importance, inspirational kahani hindi, समय का सही उपयोग, smart work vs hard work

एक टिप्पणी भेजें (POST COMMENT)

0 टिप्पणियाँ