Ticker

7/recent/ticker-posts

कड़वे सच | KADHWE SACH | BITTER TRUTH

कड़वे सच  |  BITTER TRUTH - www.saralvichar.in

• जिंदगी भी विडियो गेम जैसी हो गई है, 

एक लेवल क्रॉस करो तो अगला और मुश्किल हो जाता है।

 

जीवन में सबसे बड़ी खुशी है उस काम को करने में होती है,

जिस काम के लिए लोग बोलते हैं तुम नहीं कर सकते। 

 

मैं किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूं। 

वो रोज जोड़ती है, मुझे फिर से तोड़ने के लिए। 


• जिस घाव से खून नहीं निकलता,

समझ लेना वह जख्म किसी अपने ने ही दिया है। 


• हर नई चीज अच्छी होती है,

किंतु दोस्त पुराने ही अच्छे होते हैं। 


• बचपन भी कमाल का था, 

खेलते-खेलते चाहे छत पर सोएं या जमीन पर, 

आंख बिस्तर पर ही खुलती थी।


• इतनी चाहत तो लाखों रुपए पाने पर भी नहीं होती,

 जितनी बचपन की तस्वीरें देखकर बचपन में जाने की होती है। 

 

• हम तो पागल हैं शौक-ए-शायरी के नाम पर ही दिल की बात कह जाते हैं और...

 कोई इंसान गीता पर हाथ रखकर भी सच नहीं कह पाते हैं। 

 

• हमेशा छोटी-छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करो,

क्योंकि इंसान पहाड़ों से नहीं, पत्थरों से ठोकर खाता है। 

 

अभिमान नहीं होना चाहिए कि मुझे किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

और यह वहम भी नहीं होना चाहिए कि सबको मेरी जरूरत पड़ेगी ।  


जिंदगी में इतने व्यस्त हो जाओ कि उदास होने का वक्त ही ना मिले।


अपने अस्तित्व और हक के लिए जरूर लड़ो।

भले ही आप कितने ही कमजोर क्यों न हों।


वक्त वह तराजू है जनाब जो बुरे वक्त में 

अपनों का वजन बता देता है।

दिल से उतरने वाले लोग सामने 

खड़े भी रहें तो नजर नहीं आते। 


तजुर्बे उम्र से नहीं बल्कि हालातों से मिलते हैं। 

बुराई वही करते हैं जो बराबरी नहीं कर सकते। 


एक हकीकत यह भी है कि लोग अपने बारे में बुरा नहीं सुन सकते,

चाहे वह सच ही क्यों ना हो और अपनी तारीफ, चाहत से सुनते हैं चाहे वह झूठी क्यों ना हो।

 

कौन कहता है कि इंसान रंग नहीं बदलता, 

किसी के मुंह पर सच बोल कर तो देखो एक नया रंग सामने आएगा। 


इन्सान   की   चाहत   है   कि   उड़ने   को   पर   मिले  , 

और   परिंदे   सोचते   है   कि   रहने   को   घर   मिले…!! 


बदला   लेने   में   क्या   मजा   है   मजा   तो   तब    है   

जब   तुम  सामने वाले   को   बदल   डालो।


फूल इसलिए अच्छे कि वह खुशबू का पैगाम देते हैं। 

कांटे इसलिए अच्छे कि दामन थाम लेते हैं। 

दोस्त इसलिए अच्छे कि वह मुझ पर जान देते हैं। 

और दुश्मनों को कैसे खराब कह दूं वही तो है जो हर महफिल में मेरा नाम लेते हैं।
 

  

SARAL VICHAR 

-----------------------------------------------

Topics of Interest

life lessons, जीवन के सबक, happiness tips, दोस्ती के मूल्य, childhood memories, inspirational quotes, ज़िन्दगी की सीख, life experiences, self-improvement, motivation, success tips, friendship quotes

एक टिप्पणी भेजें (POST COMMENT)

0 टिप्पणियाँ