Ticker

7/recent/ticker-posts

चाणक्य नीति | CHANAKYA POLICY | MOTIVATIONAL QUOTES | SARAL VICHAR

 चाणक्य नीति, प्रेरक विचार


चाणक्य नीति   |   CHANAKYA POLICY   - www.saralvichar.in


वह क्या है जो कवि की कल्पना में नहीं आ सकता। वह कौनसी बात है जिसे करने में औरत सक्षम नहीं है, ऐसी कौनसी बकवास है जो दारु पिया हुआ आदमी नहीं करता। ऐसा क्या है जो कौवा नहीं खाता।

- अपने निकट संबंधियों का अपमान करने से जान जाती है।

- दूसरों का अपमान करने से दौलत जाती है।  

- राजा का अपमान करने से सब कुछ जाता है।

- एक ब्राह्मण का अपमान करने
से कुल का नाश हो जाता है।

 

अगर तुम्हें नींद नहीं आ रही है तो उठो और कुछ करो, बजाए लेटे रहने और चिंता करने के।

नींद की कमी की वजह से नहीं, बल्कि चिंता तुम्हें ज्यादा नुकसान पहुंचाती है।

डेल कारनेगी


दुनिया में ज्यादातर महत्वपूर्ण चीजें उन लोगों द्वारा प्राप्त की गई हैं जो कोई उम्मीद ना होने के बावजूद अपने प्रयास में लगे रहे।

डेल कारनेगी



 जब दुनिया यह कहती है, 'हार मान लो'...
तो आशा धीरे से कान में कहती है कि,
'एक बार फिर प्रयास करो'
और यह ठीक भी है ..
जिंदगी आइसक्रीम की तरह है,
टेस्ट करो तो भी पिघलती है,
वेस्ट करो तो भी पिघलती है,
इसलिए जिंदगी को टेस्ट करना सीखो,
वेस्ट तो हो ही रही है....!


SARAL VICHAR

 

एक टिप्पणी भेजें (POST COMMENT)

0 टिप्पणियाँ