Ticker

7/recent/ticker-posts

तनाव मुक्त जीवन टिप्स | Positive Thinking, Anger Control aur Stress Free Jeevan

 एक वचन की महिमा  |   GLORY OF A PROMISE   - www.saralvichar.in

• तोता रटकर बोलता है तो क्या उसे ज्ञानी कहेंगे।

• कामनाओं के थपेड़े खाता लक्ष्य किसी एक पर कैसे टिक सकता है?

• वही चीज जो एक के लिए दवा होती है, वही दूसरे के लिए जहर हो सकती है 

• उपदेश उसे दो, जो समझने के काबिल हो।

• सारी सृष्टि एक ही नियम पर कायम हैं। जैसा करेंगे, वैसा भरेंगे ।

• सिर्फ अनुमान पर आधारित होकर किसी पर टिप्पणी न करें।

क्रोध को केवल सत्य के लिए बचाकर रखें । 

• जब तक हृदय संकेत नहीं करता, ज्ञानी लोग मौन करते हैं।

• अहंकार बढ़ेगा तो दुःख भी बढ़ेगा ।

दुःख में भगवान का सहारा ढूंढने वाला व्यक्ति अधिक दिन दुःखी नहीं रहता।

इच्छाओं के तारे तभी तक टिमटिमाते हैं जब तक ज्ञान का सूरज नहीं चमकता ।  

  कोई छोटी-छोटी बात पर गुस्सा हो जाता है, इसका मतलब उसे आपके साथ और प्यार की जरुरत है।

कामेडियन और मजाकिया लोग दूसरों के मुकाबले ज्यादा उदास रहते हैं। 

आपका पसंदीदा गाना आपको इसलिए पसंद है... क्योंकि वह आपकी जिंदगी की असल घटना के साथ जुड़ा होता है।

Smarter लोग खुद को कम मानते हैं, लेकिन अनजान लोग उन्हें Brilliant समझते हैं।

हम जो सोचते हैं उसका 90% सीधा हमारे मूड पर असर करता है। एक गलत विचार पूरे मूड को खराब कर सकता है।   

18 से 33 साल की उम्र तक हम सबसे ज्यादा तनाव में रहते हैं

 

SARAL VICHAR

-----------------------------------------------

Topics of Interest

saral vichar hindi, positive thinking tips, anger control hindi, stress free jeevan tips, gyani kaun hota hai, ichcha aur gyaan, karma ka niyam, mood improve tips, love and anger relation, knowledge quotes hindi, tension age group, smarter people mindset

एक टिप्पणी भेजें (POST COMMENT)

0 टिप्पणियाँ