दान सिर्फ धन-धान्य का या कपड़े का ही नहीं होता।
सिर्फ मुस्कराहट का भी दान हो सकता है।
निर्मल-निर्दोष मुस्कान ।
प्रातः उठकर डायरी पर लिखो, आज स्माईल-डे है ।
कभी अच्छे विचार का दान, कभी सेवा का दान,
अक्षर दान, सफाई का, स्वच्छता का दान, क्षमा का दान ।
उपवास
यह उपवास सप्ताह में एक बार अवश्य रखें ।
हमें कभी-कभी टीवी ना देखने का उपवास भी रखना चाहिए। सप्ताह में एक दिन T.V. न देखने का उपवास रखे।
दिन
में दो-तीन घंटे मोबाइल ना देखने का उपवास रखना चाहिए। पहले के जमाने में
लोगों के पास मोबाइल नहीं थे तो क्या जिंदा नहीं थे लोग। आज मोबाइल के बिना
1 मिनट भी नहीं गुजारते हैं।
उस वक़्त अपने परिवार के साथ समय बिताएं...
अच्छी बातें
• सभी का सम्मान करना अच्छी बात है, पर आत्मसम्मान के साथ जीना खुद की पहचान है।
• अच्छी बातें कहने से ज्यादा, अच्छे कर्म करके दिखाओ । क्योंकि लोग सुनना नहीं, देखना पसंद करते हैं।
• आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते पर आप अपनी आदतें बदल सकते हैं और निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देगी ।
• एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद दूसरा सपना देखने के हौसले को जिंदगी कहते हैं।
• वो सपने सच नहीं होते जो सोते वक्त देखें जाते हैं , सपने वो सच होते है जिनके लिए आप सोना छोड़ देते हैं ...
• सफलता का चिराग परिश्रम से जलता है ।
• जिनके इरादे बुलंद हो वे लोग सड़कों की नहीं आसमानों की बातें करते हैं...
• सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं ...
• मैं तुरत नहीं लेकिन निश्चित रूप से जीतूंगा।
आज का सुविचार.....
शेर छलांग मारने के लिए एक
कदम पीछे लेता है....
इसलिए जब ज़िन्दगी आपको पीछे धकेलती है तो कमर कस लें,
ज़िन्दगी आपको एक ऊँची छलांग देने के लिए तैयार हैं...
सकारात्मक सोचें.....
लोग भी......
रास्ते भी.......
अहसास भी...
और कभी-कभी हम खुद भी।
SARAL VICHAR
-----------------------------------------------
Topics of Interest
smile ka daan, seva aur daan hindi, positive thinking quotes, upvaas benefits hindi, mobile detox tips, family time ideas, self respect hindi, success tips hindi, parivartan ke vichar, positive lifestyle habits, motivation hindi english, saral vichar blog
0 टिप्पणियाँ