Ticker

7/recent/ticker-posts

हाथी-बिल्ली की कहानी और Life में Patience का महत्व | Slow Success Story

 आपकी प्रगति अगर धीमी हो तो घबराईए मत...|  DO NOT PANIC IF YOUR PROGRESS IS SLOW.. - www.saralvichar.in

एक जंगल में सारे जानवर रहते थे। उस जंगल में एक हथिनी और बिल्ली दोनों सहेलियां थीं । संयोग की बात थी कि आजकल दोनों गर्भावस्था में थीं। ठीक 3 महीने बाद बिल्ली ने 3 बच्चों को जन्म दिया । हथिनी अभी भी गर्भावस्था में थी । करीब 6 महीने बाद बिल्ली ने फिर गर्भ धारण किया और 6 बच्चों को जन्म दिया । हथिनी अभी भी गर्भावस्था में थी।

ऐसे ही दिन बीतते गए। 9 महीने बाद बिल्ली ने फिर गर्भ धारण किया और 4
बच्चों को जन्म दिया। हथिनी अभी भी गर्भावस्था में थी।

एक दिन दोनों तालाब के किनारे घूम रही थीं। तभी बिल्ली ने हथिनी का मजाक उड़ाते हुए कहा- हम दोनों ने एक साथ गर्भधारण किया। लेकिन देखो मैं अब तक कितने बच्चों को जीवन दे चुकी हूं। एक तुम हो कि महीनों बाद भी वैसी की वैसी हो । तुम वास्तव में गर्भावस्था में भी हो या नहीं। बिल्ली ने मजाक उड़ाया।

हथिनी ने बिल्ली की बात को गंभीरता से लिया और बोली- बहन, मेरे पेट में कोई बिल्ली जैसे छोटे बच्चे नहीं हैं। इसमें एक हाथी है। मैं दो साल में एक बच्चे को जन्म देती हूं। लेकिन बच्चा जमीन पर कदम रखता है तो जमीन हिल जाती है। मेरा बच्चा जब सड़क पार करता है तो लोग पीछे हट जाते हैं । मेरा एक ही पुत्र बलशाली होता है।

बिल्ली अपना सा मुंह लेकर आगे चली गई। 

दोस्तों जिंदगी में कई बार हम दूसरों को सफल होता देखते हैं तो अपने ऊपर विश्वास खो देते हैं।

जब दूसरे लोग आपसे जल्दी सफल हो जाएं तो घबराइए मत।

जब दूसरे लोग आपसे जल्दी अमीर होने लगें तो अपना विश्वास मत खोईए।  

जब दूसरे लोगों की प्रार्थना भगवान जल्दी सुनने लगे तो निराश मत होईए। आपकी प्रगति अगर धीमी हो तो घबराईए मत...

हो सकता है आपका मालिक आपको कुछ बड़ा देना चाह रहा हो। यह मत सोचिए कि दूसरे सफल हो रहे हैं तो में क्यों नहीं? हो सकता है कि आपका मालिक आपको इतनी बड़ी सफलता देने की तैयारी में हो कि दुनिया उसको देखे। 

 

 

SARAL VICHAR

-----------------------------------------------

Topics of Interest

slow success tips, patience in life hindi, bada sapna bada samay, self belief hindi, compare na karein, dhairya aur safalta, handhi billi kahani, life lesson hindi, trust process hindi, motivation quotes hindi, success mindset hindi, saral vichar blog

एक टिप्पणी भेजें (POST COMMENT)

0 टिप्पणियाँ