गणित का मर्डर
😆😆😂😂😂😂😂😂😂
एक बार पति ने पत्नी से 250 रु उधार लिए,
कुछ दिनों बाद फिर ₹250 उधार लिए,
कुछ दिनो बाद पत्नी ने अपने पैसे मांगे।
पति ने पूछा कितने ?
पत्नी ने कहा ₹4100.
वो बोला कैसे ? 🥺😳🥵
पत्नी का लेख-जोखा।
👇👇👇👇
₹ 2 5 0
+₹ 2 5 0
-----------------
₹ 4 10 0
पति तब से विचार कर रहा था, जाने किस स्कूल से पढ़ाई की है ?
पति ने बुद्धि लगाकर ₹400 दे दिये ,
और पूछा अब कितने बचे ?
फिर पत्नी ने अपना गणित लगाया,
₹ 4 1 0 0
- ₹ 4 0 0
----------------
₹ 0100
पति ने ₹ 100 दे दिये।
हिसाब बराबर
दोनों आनंदित जीवन जी रहें है।
पर गणित का मर्डर हो गया
"वह गणित से लड़ा पत्नी से नही"
😃😃😃
नए स्लोगन
कल सैलून वाले क़ी दुकान पर एक स्लोगन पढा़ ..🤔
"हम दिल का बोझ तो नहीं पर सिर का बोझ जरूर हल्का कर सकते है "..🤣
लाइट क़ी दुकान वाले ने बोर्ड के नीचे लिखवाया ..🙄
"आपके दिमाग का भले ही जले या ना जले , हमारा बल्ब जरूर जलेगा ".. 🤣
चाय क़ी थड़ी वाले ने काउंटर पर लिखवाया ..🤪
" मैं भले ही साधारण हूँ , पर चाय स्पेशल बनाता हूँ "..
एक रेस्टोरेंट ने सबसे अलग स्लोगन लिखवाया ..🙄
" यहाँ घऱ जैसा खाना नहीं मिलता , आप निश्चिंत होकर अंदर पधारें ।
इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर स्लोगन पढ़ा तो मैं भाव विभोर हो गया ..🙄
"अगर आपके कोई फैन नहीं है तो यहाँ से ले जाइए "..
😂😂😂😂
गोलगप्पे के ठेले पर एक स्लोगन लिखा था ..😜
गोलगप्पे खाने के लिए दिल बड़ा हो ना हो , मुँह बड़ा होना चाहिए ..🤣🤣🤣🤣
' फल भंडार ' वाले ने तो स्लोगन लिखने क़ी हद ही कर दी ..😅
"आप कर्म करिए , फल तो हम दे देंगे ".. 🤣🤣🤣
घड़ी वाले ने एक गजब स्लोगन लिखा ..?
" भागते हुए समय कॊ दीवार पर टांगे या हाथ पर बांधे "..
🤣🤣🤣🤣
ज्योतिषी ने बोर्ड पर स्लोगन लिखवाया ..😅
आइए .. मात्र 100 रुपए में अपनी जिंदगी के आने वाले एपिसोड देखिए ..🤣🤣🤣
बालों के तेल क़ी एक कंपनी ने हर प्रोडक्ट पर एक स्लोगन लिखा ..😜
भगवान ही नहीं , हम भी बाल बाल बचाते है ..
😂😂😂😂
शरारती बच्चा
एक शरारती बच्चा मास्टरजी से- मास्टरजी एक सवाल पूछूं ?
मास्टरजी- हां-हां पूछो ।
बच्चा - हाथी को फ्रिज में कैसे रखेंगे ?
मास्टरजी - बेवकूफ, हाथी फ्रिज में नहीं जा सकता।
बच्चा - मास्टरजी, फ्रिज बहुत बड़ा है। पहले फ्रिज को खोलेंगे, फिर हाथी को अंदर डाल देंगे।
बच्चा -एक और सवाल पूछूं?
मास्टरजी- हां-हां पूछो ।
बच्चा -गधे को फ्रिज में कैसे रखेंगे?
मास्टरजी - पहले फ्रिज को खोलेंगे, और गधे को उसमें रख देंगे।
बच्चा-गलत जवाब, पहले हाथी को निकालेंगे, फिर गधे को उसमें रख देंगे।
बच्चा- मास्टरजी, एक सवाल पूछूं।
मास्टरजी- हां-हां पूछो।
बच्चा - बंदर के जन्मदिन की पार्टी में सभी जानवर एवं जीव-जंतु आए। परंतु एक जानवर नहीं आया, उसका नाम बतलाएं?
मास्टरजी- शेर नहीं आया होगा, क्योंकि वह आता तो सभी को खा जाता।
बच्चा- फिर गलत जवाब, गधा पार्टी में नहीं आया । क्योंकि हमने गधे को फ्रिज में बंद कर दिया था।
बच्चा - एक सवाल और पूछूं?
मास्टरजी (गुस्से से) - पूछो ।
रास्ते में एक नदी है, जिसमें एक खतरनाक मगरमच्छ रहता है एवं उस नदी पर पुल भी नहीं है।
मास्टरजी- मैं नाव लेकर नदी पार करुंगा।
बच्चा - फिर गलत जवाब। इतनी जल्दी आपको नाव कहां से मिलेगी, तब तक तो आप नदी तैर कर भी पार कर लोगे।
मास्टरजी - मगरमच्छ से तेरा बाप बचाएगा?
बच्चा
- आप इतना क्यों डरते हो मास्टरजी, आपको तो पता है सभी जीव-जंतु बंदर के
बर्थ-डे पार्टी में गए हैं। तो मगरमच्छ नदी में कैसे आ जाएगा ?
मास्टरजी बेहोश हो गए।
SARAL VICHAR
0 टिप्पणियाँ