Ticker

7/recent/ticker-posts

कामयाब व्यक्तियों की विफलता से सफलता की कहानी | KAMYAB LOGON KI KAHANI | SUCCESS STORIES FROM FAILURE OF SUCCESSFUL INDIVIDUALS | SARAL VICHAR

 कामयाब व्यक्तियों की विफलता से सफलता 

की कहानी

कामयाब व्यक्तियों की विफलता से सफलता की कहानी | SUCCESS STORIES FROM FAILURE OF SUCCESSFUL INDIVIDUALS - www.saralvichar.in

बिल गेट्स- माईक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और अध्यक्ष ने पूरी तरह २१वीं सदी में कम्प्यूटर को काम में लाकर काम करने की पूरी संस्कृति बदल डाली । वे एक दशक से भी ज्यादा दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रह चुके हैं। १९७० के पहले अपना बिजनेस शुरु करने से पूर्व उन्हें हावर्ड विश्व विद्यालय से निकाला गया था। और सबसे ज्यादा मजेदार बात यह है कि उन्होंने अपनी सॉफ्टवेयर कंपनी (जो बाद में माइक्रोसॉफ्ट बनी) याने सॉफ्टवेयर तंत्रज्ञान को ५० us डॉलर में खरीदा था।

अब्राहम लिंकन- अब्राहम लिंकन ने अपने पूरे जीवन काल में ५ साल से ज्यादा पढ़ाई नहीं की। जब वे बड़े हुए तो राजनिती में शामिल हुए। संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के १६ वें राष्ट्रपति बनने से पूर्व १२ बार असफल हुए थे।

इस्साक न्यूटन- इस्साक न्यूटन अपने काल के बहुत बड़े गणितज्ञ थे। उनके प्रकाश विज्ञान और गुरुत्वाकर्षण के अविष्कार ने उन्हें दुनिया में पहचान दिलाई । ऐसा नहीं है कि वे बचपन से होशियार थे। वे अपनी स्कूल की श्रेणी में बहुत ही अस्वस्थ थे और शिक्षक उन्हें बेवकूफ समझते थे।

थॉमस एडिसन- थॉमस एडिसन ने बहुत सारे यंत्रों को विकसित किया । जब वे बच्चे थे तब उनके शिक्षक ने उनसे कहा कि वे कुछ भी सीखने के लिए बहुत ही बुद्धू है। जब वे बड़े हुए तब एक सफल लाईट बल्ब बनाने से पूर्व उन्होंने ९००० से भी ज्यादा प्रयोग किए।

 

SARAL VICHAR

एक टिप्पणी भेजें (POST COMMENT)

0 टिप्पणियाँ