Ticker

7/recent/ticker-posts

Law of Attraction | जैसा सोचोगे वैसा पाओगे, सकारात्मक सोच की शक्ति

  The Secret Trailer HD - YouTube

आपको पता है यह सृष्टि आकर्षण से चलती है। हम अपनी सृष्टि के खुद सृजन हार (बनानेवाले) हैं। हम खुद ही अपनी सृष्टि को बनाते हैं। 

हम जैसा सोचते है वैसा ही होता है।  ये तो आपकी सोच पर निर्भर है की आप कितनी शिद्दत से सोचते हैं । पर मुश्किल यह है कि हम हमेशा नेगेटिव ही सोचते है। 

हम बुरा सोचेंगे तो बुरा ही होगा हमारे साथ, तो क्यों न कुछ अच्छा सोचें ....

जैसे हमने किसी दोस्त को याद किया और अचानक वह हमारे सामने आ जाता है। क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपने किसी दोस्त को याद किया और वो अचानक आपके घर आ गया या आपको रास्ते में मिल गया। फिर हमें अचरज होता है कि हमने तो इसे आज ही याद किया था ।

हम जैसा सोचते हैं यह पूरा ब्रह्मांड वैसा ही करता है।

जैसे आप सोचते हैं कि मैं लेट नहीं होना चाहता, मैं लेट नहीं होना चाहता और आप सच में लेट हो जाते हैं। आपने जैसा सोचा, वैसा ही हुआ। आपको यह सोचना है कि मुझे जल्दी जाना है।

आप गलत सोचकर उसे अस्तित्व में ला रहे हैं ।

जैसे आप मन में यह सोचेंगे कि बिजली का बिल बहुत आएगा  या आज मुझे लेनदार का फोन जरूर आएगा, तो वैसे ही होता है जैसा आप सोचते हैं । 

 हमें बुरे ख्याल जल्दी आते हैं।  इसलिए बुरा सोचना बंद कीजिए। 

हमें यह ख्याल नहीं आता कि आज मुझे पैसे मिलने वाले हैं।

अगर आपकी तबियत ख़राब है तो आप यह मत सोचिये की आप ठीक हो जायेंगे बल्कि यह सोचें कि मैं ठीक ही हूं। हमें किसी भी बात को भविष्य में होगा या हो जायेगा नहीं कहना है। हो गया है यह कहना है।  

हमेशा वर्तमान में रहो । अगर कहोगे... सफल हो जाऊंगा या मैं ठीक हो जाऊंगा, तो यह सब भविष्य में हो जाता है।   

हम सब जिस तरह की सोच रखते हैं, उसी तरह की चीजो को अपनी और आकर्षित करते हैं। यानी की अगर हम पूरी तरह से नफरत , गुस्सा और गलत भावनाओ से भरे पड़े हुए हैं, तो हम इसी तरह की चीजों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे। दूसरी तरफ अगर हम प्यार और Positivity से भरे हुए होंगे तो हम पॉजिटिव चीजों को ही अपनी तरफ आकर्षित करेंगे। हम इस दुनिया को जो देते है, यह दुनिया हमे बदले में वही देती हैं।
अगर आप चाहते हैं की लोग आपसे प्यार करे, तो सबसे पहले आपको खुद से प्यार करना होंगा।

जैसे आप सोचें कि मैं सफल हो गया हूं, सफल हो गया हूं। हमेशा यह कहने वाला व्यक्ति सदा सफल ही रहता है। आप यह मत कहो कि मैं सफल हो जाऊंगा। 

हम सब कुछ पा सकते हैं चाहे वह कितना ही बड़ा क्यों ना हो। यह जीवन का महान रहस्य है । हम सबके साथ एक अनंत शक्ति हैं वह है आकर्षण।
वह सब चीजें जो आपकी जिंदगी में आ रही हैं आप
उसे आकर्षित कर रहे हैं। 

ऐसा क्यों होता है दुनिया में तमाम कमाई का 96% हिस्सा, दुनिया के 9% लोग कमा रहे हैं।
अमीर और अमीर होते जाते हैं गरीब और गरीब हो जाते हैं। यह सब हमारी सोच से होता है। 

आज से आप एक काम करना शुरू कर दीजिए आप अच्छा सोचना शुरू कर दीजिए, अच्छा सोचेंगे तो अच्छा ही होगा।
समस्या यह है हम वही सोचते हैं जो हम नहीं चाहते। 

आप सोचोगे कि मैं क्या सोचूं। जैसे- आपको गाड़ी लेनी है, पैसे की जरूरत है, कंपनी खड़ी करनी है या अपने जीवनसाथी को पाना है। आप उनके बारे में अच्छा सोचे । जैसे वह आपको मिल गए हैं।  

जैसे आप यह भी सोच सकते हैं कि आप बहुत दौलतमंद हैं, आप सेहतमंद हैं। अपने इर्द-गिर्द महसूस कीजिए कि प्यार ही प्यार है। चाहे वहां ना भी हो और होगा यह कि पूरा ब्रम्हांड आपके गीत में सुर से सुर मिलाएगा। 

अच्छा सोचते सोचते हम थक जाते हैं जब हमारी इच्छा पूरी नहीं होती हम थक जाते हैं हम सोचते हैं कि हम इस लायक ही नहीं हैं इसी कारण वह चीज हमें नहीं मिल रही। हमें खुद पर ही शक होता है किंतु शक मत करिए विश्वास रखिए विश्वास रखोगे तो वह चीज अवश्य पूरी होगी। आपको पता है कि सृष्टि चलाने वाला कौन है कोई तो अनंत शक्ति है कोई उसे ईश्वर कहता है, कोई प्रकाश कहता है पर कोई ना कोई शक्ति अवश्य है, जो हम सबको चला रही है। 

हां एक जरूरी बात आप ईश्वर का शुक्रिया अवश्य कीजिए। आपको पता है हम अपने पत्नी की तारीफ करते हैं, स्वादिष्ट खाने की तारीफ करते हैं तो वह और कोशिश करती है ज्यादा अच्छा खाना बनाने की। तो क्या वह ईश्वर हमारे लिए और अच्छा नहीं करेगा। हम शिकायत ही करते रहेंगे तो वह भी तो यही कहेगा तो इसकी तो आदत है शिकायत करने की।  तो शिकायत मत कीजिए शुक्रिया अदा कीजिए।

नोट- इस विषय पर एक फिल्म भी बनी है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी जिंदगी में बदलाव आए तो आप यह जरूर देखें। l 

Movie Name - The Secret- Law of attraction 

ये movie हिंदी में भी है। 


SARAL VICHAR

-----------------------------------------------

Topics of Interest

law of attraction, positive thinking power, जैसा सोचोगे वैसा पाओगे, सृष्टि का नियम, attraction law in hindi, secret of success, positivity in life, कैसे आकर्षण से बदलती है जिंदगी, law of attraction movie, gratitude power, विश्वास और सफलता



एक टिप्पणी भेजें (POST COMMENT)

0 टिप्पणियाँ