Ticker

7/recent/ticker-posts

कैसा हो घर का वास्तु (अटल जी) | KAISA HO GHAR KA VASTU (ATAL JI)

 

अटल जी की कविता- कैसा हो घर का वास्तु  |  ATAL JI KI KAVITA- KAISA HO GHAR KA VASTU - www.saralvichar.in

घर चाहे कैसा भी हो..

उसके एक कोने में..
खुलकर हंसने की जगह रखना..

सूरज कितना भी दूर हो..
उसको घर आने का रास्ता देना..

कभी कभी छत पर चढ़कर..
तारे अवश्य गिनना..
हो सके तो हाथ बढ़ा कर..
चाँद को छूने की कोशिश करना .

अगर हो लोगों से मिलना जुलना..
तो घर के पास पड़ोस ज़रूर रखना..

भीगने देना बारिश में..
उछल कूद भी करने देना..
हो सके तो बच्चों को..
एक कागज़ की किश्ती चलाने देना..

कभी हो फुरसत,आसमान भी साफ हो..
तो एक पतंग आसमान में चढ़ाना..
हो सके तो एक छोटा सा पेंच भी लड़ाना..

घर के सामने रखना एक पेड़..
उस पर बैठे पक्षियों की बातें अवश्य सुनना..

घर चाहे कैसा भी हो..
घर के एक कोने में..
खुलकर हँसने की जगह रखना..

चाहे जिधर से गुज़रिये
मीठी सी हलचल मचा दिजिये,

उम्र का हरेक दौर मज़ेदार है
अपनी उम्र का मज़ा लिजिये..

ज़िंदा दिल रहिए जनाब,
ये चेहरे पे उदासी कैसी
वक्त तो बीत ही रहा है...


SARAL VICHAR



-----------------------------------------------

Topics of Interest


अटल बिहारी वाजपेयी कविता, atal bihari vajpayee poems, घर का वातावरण कविता, family values in hindi, motivational kavita, atal ji inspirational poem, hindi kavita on family, moral values in hindi poetry, atal ji quotes in hindi, best hindi poems, positive thinking poetry, inspirational hindi kavita

एक टिप्पणी भेजें (POST COMMENT)

0 टिप्पणियाँ