सासू माँ ने उठते ही बोल दिया, कल से जल्दी उठना। उसने सोचा थोड़ा प्यार से ही बोल देती…..खैर कुछ दिन और बीते उसे समझ में आया कि …उसका पति मनोज है तो बहुत अच्छा …. उसे प्यार भी करता है …. पर… राशि बस अपनी सासू माँ के ताने ही सुनती रहती। पति के साथ तो मौका ही नहीं था दो पल बैठने का।…….मेरे बेटे के लिए ये बना दे। उसके महंगे कपड़े हाथ से धो। सुबह जल्दी उठा करो। तैयार हो कर रहा करो, दिन भर यही कुछ ना कुछ सुनती रहती। कभी अच्छा बोला ही नहीं।
मनोज सब देखता पर चुप रहता। क्या करता वो भी। माँ को बोले तो पत्नी नाराज और…… । ….पापा बीच में पड़ते नहीं थे। राशि बहुत बुझी सी रहती। मनोज को वो बहुत चाहती थी पर ये चाहत गुस्से में बदल रही थी।…..वो हमेशा सोचती कभी तो उसका साथ दे मनोज।
डेढ़ साल बाद राशि और मनोज के यहाँ बेटा हुआ। सब खुुश थे। पर राशि की सास के वही हाल थे । राशि अब कभी कभी सोचती …क़ि ये बच्चा ना होता तो वो ऐसे खड़ूस आदमी के साथ रहती ही नहीं | पागल सी हो गई थी राशि …. बच्चा… घर.. काम…ऊपर से सासू माँ ।…. सूख के कांटा हो गई थी वो ।
मनोज ने टोका भी। तो उसने कहा कि घर के कामों के लिए मेड रख ले जब तक छोटा है बच्चा । सासु माँ ने मना कर दिया। मनोज सब समझता था कि घर में चल क्या रहा है पर उसका फायदा? राशि चिडचिड़ी हो गई उसके दिल में सिर्फ कड़वाहट भरती जा रही थी।
एक दिन मनोज ऑफिस से आया और सबको बताया कि उसको ऑफिस से नयी साइट मिली है .. जो घर से बहुत दूर है। दो घन्टे आने जाने में लगेंगे। सबको चिंता हुई। इतना ट्रैफिक है पहले ही, वो लेट हो जाता है, इतनी दूर कैसे जाएगा? मनोज के पापा ने राय दी कि वहीं घर लेकर रह लेना चाहिए मनोज और राशि को। ….राशि सब सुन रही थी, उसकी आँखों में चमक आ गई। सासू मां को ये बिलकुल अच्छा न लगा। मनोज ने समझाया कि बहुत देर हो जाया करेगी आने में। इतनी गाड़ी कैसे चलाउंगा। राशि की सासू माँ को लगा बेटा परेशान होगा । बेटे की तकलीफ देख वो भी आखिर मान गई।
सासु माँ ने मनोज को बोला कि हमने तेरी शादी में दहेज़ का सामान तो लिया नहीं। अब मांग ले इसके पापा से। शिफ़्ट करेगा तो सामान तो चाहिए ही।
मनोज ने माँ को बताया कि कंपनी फर्नीचर सहित घर दे रही है। तो क्या मांगू। राशि और मनोज दोनो एक दूसरे के लिए बहुत अच्छे थे ये बात दोनो जानते भी थे, लेकिन मनोज माँ के मामले में लाचार था….माँ को दुखी कैसे करे। …. सब जानते हुए भी दोनो के रिश्ते मे दूरियाँ आ गई थी।
आखिर वो दिन आ गया जब मनोज और राशि अपने नए घर में चले गए। राशि अगले दिन जल्दी उठ गई, कि आज अपनी पसंद का टिफ़िन बना के देगी। उसने सोचा अब तो ऑफिस पास है तो मनोज और थोड़ा देर तक सोएगा। पर मनोज तो नहाने की तैयारी कर रहा था। राशि ने उससे कहा कि ऑफिस तो पास है। क्यों इतना जल्दी तैयार हो रहे हो?
मनोज मुस्कुरा के बोला, नहीं राशि, ऑफिस तो वहीं हैं जहाँ था। अब दूरी बढ़ गई ,क्यूंकि हम यहाँ आ गए। तो जल्दी निकलना होगा अब। राशि को कुछ समझ नहीं आया। वो आगे बोला, “राशि मैंने झूठ कहा था। मुझे कोई नई साइट नहीं दी गई है | यहाँ तुम्हारे लिए आया हूँ”। राशि हैरान थी कि मनोज ने इतना बड़ा कदम उठा लिया और वो कितना गलत सोच रही थी|
मनोज आगे बोला, “राशि अगर माँ को बोलता कि मुझे उनके साथ नहीं रहना तो उनको दुःख होता। इस उम्र में उनको क्या दुःख देता । मैैं जानता हूँ राशि , तुम पर क्या क्या बीती है। सब देखता था मैं। पर क्या करता। दोनों को ही दुःख नहीं पहुँचा सकता था।
माँ की ये उम्र नहीं कि वो बदल जाए।….. तुमसे भी वादा किया था कि हमेशा खुश रखूँगा । बच्चे के लिए माँ और माँ के लिए उसका बच्चा, दुनिया में हमेशा सबसे अच्छे होते हैं एक दूसरे के लिए। …..उन्होंने तुमको नहीं अपनाया पर मैं तो उनकी औलाद हूँ। मेरी तकलीफ देख उन्होंने झट से मुझे भेज दिया। पर यही मैं सीधा बोलता तो सारी उम्र वो दुखी रहती। मुझे लगा कि हमारे बच्चा होने के बाद माँ बदल जाएगी पर ऐसा कुछ नहीं हुआ।
तुम बहुत अच्छी हो राशि । तुमने बहुत सहा, उसके लिए माफ़ कर देना माँ को और मुझे। पर अब तुम्हारी बारी है खुश रहने की। अब मेरी बारी है तुमको खुश रखने की। थोड़ी देर हुई है मुझसे….लड़के फंस जातेे हैं कभी कभी माँ और बीवी मेें…. पर तुम समझोगी मेरी मज़बूरी मुझे यकीन है ….हर दो हफ्ते में मिलने चले जाया करेंगे और रात को वापस आ जाएंगे।
राशि को यकीन नहीं हो रहा था। सारा घर का सामान मनोज ने अपने पैसों से लिया था। तभी मनोज हंस के बोला, अच्छा सुनो, सोसाइटी के गेट पर मेड के लिए कल कहा था। आएगी तो तुम देख लेना। राशन तो मुझे लेना आता नहीं। ज़रूरी चीजें रख दी हैं बाकि तुम नीचे दुकान से आर्डर कर देना वो दे जाएगा और सुनो अपनी पसंद का टिफ़िन बना दो”। राशि खड़ी सुन रही थी बस। या तो इन्सान खुशी से नाचता है या बिलकुल चुप हो जाता है। राशि के साथ भी यही हुआ ,उसको उम्मीद ही नहीं थी यह दिन कभी आएगा।
साभार सोशल मीडिया
SARAL VICHAR
-----------------------------------------------
Topics of Interest
shaadi ke baad life, husband wife relationship, pati patni ka pyar, sasuma ka tension, family drama, ghar ka stress, wife husband love, new home happiness, married life tips, pati ka support, wife happiness, family bonding
0 टिप्पणियाँ