Ticker

7/recent/ticker-posts

शांति का चित्र | SHANTI KA CHITRA | Picture Of Peace

शांति का चित्र | SHANTI KA CHITRA | Picture Of Peace - www.saralvichar.in


एक राजा था जिसे चित्रकला से बहुत प्रेम था। एक बार उसने घोषणा की कि जो कोई भी चित्रकार उसे एक ऐसा चित्र बना कर देगा जो शांति को दर्शाता हो तो वह उसे मुँह माँगा पुरस्कार देगा।

निर्णय वाले दिन एक से बढ़ कर एक चित्रकार पुरस्कार जीतने की लालसा से अपने-अपने चित्र लेकर राजा के महल पहुँचे। राजा ने एक-एक करके सभी चित्रों को देखा और उनमें से दो चित्रों को अलग रखवा दिया। अब इन्ही दोनों में से एक को पुरस्कार के लिए चुना जाना था।

• पहला चित्र एक अति सुंदर शांत झील का था। उस झील का पानी इतना स्वच्छ था कि उसके अंदर की सतह तक दिखाई दे रही थी। और उसके आस-पास विद्यमान हिमखंडों की छवि उस पर ऐसे उभर रही थी मानो कोई दर्पण रखा हो। ऊपर की ओर नीला आसमान था जिसमें रुई के गोलों के सामान सफ़ेद बादल तैर रहे थे। जो कोई भी इस चित्र को देखता उसको यही लगता कि शांति को दर्शाने के लिए इससे अच्छा कोई चित्र हो ही नहीं सकता। वास्तव में यही शांति का एक मात्र प्रतीक है।

● दूसरे चित्र में भी
पहाड़ थे, परंतु वे बिलकुल सूखे, बेजान, वीरान थे और इन पहाड़ों के ऊपर घने गरजते बादल थे जिनमें बिजलियाँ चमक रहीं थीं... घनघोर वर्षा होने से नदी उफान पर थी... तेज हवाओं से पेड़ हिल रहे थे... और पहाड़ी के एक ओर स्थित झरने ने रौद्र रूप धारण कर रखा  था। जो कोई भी इस चित्र को देखता यही सोचता कि भला इसका 'शांति' से क्या लेना देना... इसमें तो बस अशांति ही अशांति है।


सभी आश्वस्त थे कि पहले चित्र बनाने वाले चित्रकार को ही पुरस्कार मिलेगा। तभी राजा अपने सिंहासन से उठे और घोषणा की कि दूसरा चित्र बनाने वाले चित्रकार को वह मुँह माँगा पुरस्कार देंगे। हर कोई आश्वर्य में था।
पहले चित्रकार से रहा नहीं गया, वह बोला, "लेकिन महाराज उस चित्र में ऐसा क्या है जो आपने उसे पुरस्कार देने का फैसला लिया... जबकि हर कोई यही कह रहा है कि मेरा चित्र ही शांति को दर्शाने के लिए सर्वश्रेष्ठ है?"

"आओ मेरे साथ!", अपने साथ चलने के लिए कहा। दूसरे चित्र के समक्ष पहुँच कर राजा बोले, "झरने के बायीं ओर हवा से एक ओर झुके इस वृक्ष को देखो। उसकी डाली पर बने उस घोंसले को देखो... देखो कैसे एक चिड़िया इतनी कोमलता से, इतने शांत भाव व प्रेमपूर्वक अपने बच्चों को भोजन करा रही है..."

फिर राजा ने वहाँ उपस्थित सभी लोगों को समझाया, "शांत होने का अर्थ यह नहीं है कि आप ऐसी स्थिति में हों जहाँ कोई शोर नहीं हो... कोई समस्या नहीं हो... जहाँ कड़ी मेहनत नहीं हो... जहाँ आपकी परीक्षा नहीं हो... शांत होने का सही अर्थ है कि आप हर तरह की अव्यवस्था, अशांति, अराजकता के बीच हों और फिर भी आप शांत रहें, अपने काम पर केंद्रित रहें... अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहें।" 

आज जिस तरह का माहौल है। इस तनाव भरे माहौल में भागदौड़ वाली जिंदगी में हम कैसे शांत रहें? वही उपाय तो हमें करने हैं।
अब सभी समझ चुके थे कि दूसरे चित्र को राजा ने क्यों चुना है।

हर कोई अपने जीवन में शांति चाहता है। परंतु प्रायः हम 'शांति' को कोई बाहरी वस्तु समझ लेते हैं, और उसे दूरस्थ स्थलों में ढूंढते हैं, जबकि शांति पूरी तरह से हमारे मन की भीतरी चेतना है, और सत्य यही है कि सभी दुःख- ददों, कष्टों और कठिनाइयों के बीच भी शांत रहना ही वास्तव में शांति है। 

SARAL VICHAR





-----------------------------------------------

Topics of Interest


शांति का चित्र कहानी, inner peace during chaos, शांति की सीख हिंदी, picture of peace blog Hindi, peace amid chaos story, शांत रहने के उपाय हिंदी, mental peace in chaos Hindi, focus in chaos Hindi, motivational life philosophy Hindi, peace teaching story, कैसे शांत रहें तनाव में, calm in chaos Hindi





एक टिप्पणी भेजें (POST COMMENT)

0 टिप्पणियाँ