Ticker

7/recent/ticker-posts

अमीर बनने के आसान और प्रभावी तरीके | How to Become Rich

अमीर बनने के लिए उठाईए कदम  |  STEP TO BE RICH - www.saralvichar.in

हम सभी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं। अमीर बनना चाहते हैं। मगर सवाल यह हैं कि हम बहुत ज्यादा पैसेवाले कैसे बनें?

आप अगर महीने में 15000 या साल में 200000 कमाते हैं तो आप अमीर हैं। आप पहले 20% लोगों की कतार में हैं। बाकि 80% आपके पीछे हैं। आप अमीरों की लिस्ट में हैं।

सवाल खड़ा होता है कि फिर हमें पैसा कमाने की क्या आवश्यकता है? आपको याद दिला दूं कि अगर हमारी जेब खाली है तो हम चाहकर भी किसी की मदद नहीं कर सकते । तीन चीजें हमारे पास हैं- Body, Mind & Soal अगर हम किसी का भी डेवलेपमेंट चाहते हैं तो ये बहुत महत्वपूर्ण है कि हमारे अगर हमें किसी का भी डेवलेपमेंट चाहते हैं तो ये बहुत महत्वपूर्ण है कि हमारे पास पैसा होना चाहिए। यह तो एक औजार है, tool है। 
 
अगर शरीर का डेवलेपमेंट करना चाहते हैं तो जाहिर है हमें इसके लिए अच्छा खाना पड़ेगा। अच्छे कपड़े पहनने पहेंगे ।

अगर mind का डेवलेपमेंट चाहते हैं तो कोई भी जानकारी के लिए, अच्छी शिक्षा के लिए, नॉलेज के लिए पैसों की जरुरत होगी ।

अब बारी है soal की । अगर पेट में चूहे दौड़ रहे हों तो आप मेडीटेशन नहीं कर सकते । तो... पैसे हर जगह महत्वपूर्ण हैं।

आपको यह पता है कि रिश्तों में भी पैसा बहुत महत्वपूर्ण है। मां भी अपने दो बच्चों में से उसी बच्चे को चाहेगी जिसके पास ज्यादा पैसा होता है। इस बात को गलत तरीके से न लें। जाहिर है बूढ़े मां-बाप की शरीर की जरुरतें जो पूरी करता है, उसे अच्छा कहना ही पड़ेगा। क्योंकि इस उम्र में वे दूसरा आसरा नहीं खोजेंगे। उसे बुरा कहकर अपना बुढ़ापा नहीं खराब करेंगे।
 
हमें अपनी जिंदगी में 3P की जरुरत है। पैसा, प्यार और परमात्मा । इन तीनों में से किसी एक की कमी, बहुत ज्यादा कमी लेकर आ सकती है। पैसा- आप अपने अंदर से यह गलतफहमी निकाल दें कि आध्यात्मिकता और पैसा कमाना दोनों अलग बातें हैं। चाहे मंदिर हो कोई भी धार्मिक काम हो या धार्मिक स्थान । वहां भी दान पात्र रखे जाते हैं या फिर चेरिटी के नाम पर पैसा दिया जाता है। पैसा बुरा नहीं है। आप इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं, यह ज्यादा जरुरी है। Money is power यह आपके अंदर जो है उसे बाहर लाता है। उदा. आप एक अच्छे इंसान हैं तो, और आप ज्यादा पैसा कमाएंगे तो उसके द्वारा आप ज्यादा अच्छे काम करेंगे। अगर आप बुरे इंसान हैं तो आप ज्यादा बुरे काम करेंगे। मनी इज़ पाॅवर -याने जो आपके अंदर है वह बाहर आएगा । जैसे एक चाकू द्वारा आपरेशन करके किसी की जान बचा सकते हैं या उसी चाकू द्वारा आप किसी का खून कर सकते हैं।

Money is tool - आप इसका उपयोग कैसे करते हैं, यह बड़ा सवाल है? अगर आप लोगों की मदद करना चाहते हैं या आप अपने परिवार को अच्छी जिंदगी देना चाहते हैं ।

पहला कदम - (टाईम मैनेजमेंट)  अमीर होने के लिए मेहनत (hard work) और (smartness)

नसीब, किस्मत या कुंडली हम सभी को शायद समान न मिली हो । मगर एक बात तो पक्की है कि 24 घंटे का वक्त सबको समान मिला है। हम उन 24 घंटों का बेहतरीन इस्तेमाल करें तो अच्छे कर्मों के द्वारा हम जो चाहें नतीजे पा सकते हैं। क्योंकि हम आज जो भी हैं, अपने पिछले कर्मों के कारण हैं। आने वाले कल में हम जो भी होंगे वह हम आज करेंगे, उसके द्वारा होने वाले हैं।

There is no shortcut, There is always Sure cut बड़े से बड़े अमीर वे चाहें तो अंबानी हों या टाटा, बिलगेट्स । इन सभी ने अपनी जिंदगी में अपने जूते घिसे हैं, पसीना बहाया है। तभी उनको रिजल्ट मिले हैं। आज की तारीख में भी वे शायद १६ घंटे अपने काम को देते होंगे । हमें भी यह समझना जरुरी है कि हमारी वेस्टर्स हैं उसे छोड़िए । वह वाट्सअप, फेसबुक या कैंडीक्रश हो । यह जरुरी है कि आप इन यह चीजों को अपनी जिंदगी से हटाएं । 
 
हम जिंदगी में 80% काम ऐसे करते हैं जो 20% रिजल्ट देते हैं, और 20% काम ऐसे हैं जो 80% रिजल्ट देते हैं। आप उन 20
% ऐसे कामों को ढूंढ निकालिए । आप इसके लिए हर आधे घंटे का अपने मोबाईल में अलार्म लगाईए कि आपने इस आधे घंटे में क्या-क्या किया या यह टाईम ऐसे ही वेस्ट हो गया । फेस बुक में या टीवी देखने में यह टाईम तो नहीं चला गया।

जब आप अपने वक्त का सही इस्तेमाल करेंगे तो आपको रिजल्ट मिलना शुरु हो जाएगा । वक्त तो लगेगा । यह रातों रात नहीं होगा । यही तो Sure cut है  not a shortcut.

दूसरा कदम - Learn from your mistake & be committed.

यह बहुत जरुरी है कि आप अपनी गलतियों से सीखें और आगे बढ़े । हार और जीत, उतार-चढ़ाव तो चलते रहेंगे गिरना हार नहीं है, गिरकर वापिस खड़े न होना यह हार है। कामयाब लोग भी जिंदगी में कभी न कभी हारते हैं। जब हम हारते हैं तो हमें यह सीखने को मिलता है कि हमें क्या नहीं करना है |
लोग अपनी हार से सीखते नहीं हैं और किस्मत पर डाल देते हैं। दूसरों को भी इल्जाम न दें । फिर वह शनिदेव हो या ब्रहस्पति हो या किस्मत या बीवी । जब इल्जाम दूसरों पर लगाएंगे तो कंट्रोल भी बाहर ही होगा और अगर स्वयं इसकी जिम्मेदारी लेंगे तो अपने आपको बदलना आपके हाथ में होगा ।

जिंदगी साईकिल की तरह है। इसमें हमेशा आपको चलना पड़ेगा । यह एक ड्रामा भी है जो किसी के लिए रुकने वाला नहीं है। इसके लिए दौड़िए, दौड़ नहीं सकते तो चलिए, चल नहीं सकते तो रेंगते हुए आगे बढ़िए। मगर आगे बढ़ते रहना जरुरी है। अगर आप रुक गए तो वक्त आपके लिए नहीं रुकेगा, ना ही यह दुनिया रुकेगी । इन दो शब्दों से ऊपर ऊठ जाईए- १) आज मूड नहीं है। २) बहाने (एक्सक्यूजस)

जो सोचा है वह हर हाल में करके रहो। अगर अमीर बनना चाहते हो तो अमीर लोग जिस तरह काम करते हैं, सोचते हैं आपको भी वैसे ही सोचना पड़ेगा । फिल्म के अभिनेता शाहरुख खान दो साल पहले अपनी डेट्स दे देते हैं। उनको पता नहीं होता कि 2 साल बाद उनका मूड कैसा होगा? बच्चे साथ देंगे या नहीं या उनकी तबियत कैसी होगी । उन्हें तो काम पूरा करना ही है हर हाल में। सचिन तेंदुलकर को ही लिजिए। जब पिता के शरीर को अग्नि देकर next फ्लाईट लेकर साऊथ अफ्रिका पहुंचे थे इंडिया के वर्ल्ड कप मैच के लिए। जहां पर उन्होंने सेन्चुरी मारी थी। वहां पर आकर उन्होंने यह नहीं कहा कि मेरे पिता गुजर गए हैं, इसलिए मेरा मूड नहीं है खेलने का । जिंदगी में चैलेंज आएंगे और आपको आगे बढ़ते रहना है।

तीसरा कदम- Achieve Personal growth & Professional Development

आपको वक्त निकालना चाहिए कुछ नया सीखने के लिए। कभी-कभी यह बात समझने में लोगों को वक्त लगता है कि कैसे हमारी पर्सनल ग्रोथ हमारे प्रोफेशनल ग्रोथ को सपोर्ट करेगी।

आज आप जो भी काम कर रहे हैं, जिस क्वालिटी का काम कर रहे हैं, वैसा ही रिवार्ड या रिटर्न पैसा आपको मिलता है। आप अलग-अलग विषयों का ज्ञान प्राप्त करते रहिए। स्कूल में आप ८ विषय सीखते हैं । उस वक्त आपको पता नहीं था कि आपको कौनसा विषय काम आएगा। मगर यह जरुर पता था कि यह ज्ञान कभी न कभी तो जरुर काम आएगा।

अगर आप इंग्लिश नहीं बोल पाते तो इंग्लिश सीखिए। कम्प्यूटर सीखिए, भले कोई भी आपकी उम्र हो। अगर स्वीमिंग नहीं आती तो स्वीमिंग सीखीए। हम वाट्सअप पर अलग-अलग फोटोग्राफ देखते रहते हैं। इससे अच्छा तो यह है कि हम प्रेक्टिकल कुछ करें। कभी मार्केटिंग या टेली कॉलिंग (कॉल सेंटर) । यह सारे अनुभव कहीं न कहीं हमें मदद जरुर करेंगे । किंतु जब आप यह शुरु करें तो पहला फोकस आपका पैसा नहीं होना चाहिए। सिर्फ अनुभव मिले यही सोचना चाहिए। इनका फायदा आपको अवश्य ही होगा ।

क्रिशीयानो सबसे मंहगा फुटबॉलर है। जब वह ६ साल का था तब से फुटबाल खेलना शुरु किया था । आप जिस किसी सब्जेक्ट को 10000 से ज्यादा घंटे दे देते हैं तो आप उसमें जिनियस बन जाते हैं और वही आपको सक्सेस की ओर ले जाती है।

सचिन तेंदुलकर ने भी बचपन से क्रिकेट को समय दिया है। तभी तो क्रिकेट में उन्होंने इतनी ऊचाईयां हासिल की।

माईकल फेल्प्स (स्वीमर) रोज 10 घंटे से ज्यादा समय पानी में बिताते हैं। इन्होंने ओलंपिक में अकेले इतने स्वर्णपदक जीते हैं जो पूरा भारत मिलकर भी इतने सालों में नहीं ला पाया।

तो अपने पर्सनल ग्रोथ के लिए समय निकालिए और हमेशा कुछ नया सीखीए। जब भी कभी कुछ नया सीखने को मिले, सीखते रहें, जानते रहें, अपग्रेट होते रहें।
 
 
 
 SARAL VICHAR

 -----------------------------------------------


Topics of Interest
money power hindi tips, sure cut to success hindi, time management for success, how to be rich hindi english, personal growth tips hindi, professional development success, money importance in life hindi, earn more money hindi english, learn from mistakes hindi, personal development hindi tips, become rich in hindi, smart work vs hard wor

एक टिप्पणी भेजें (POST COMMENT)

0 टिप्पणियाँ