१. गोखरु चूर्ण शहद में मिलाकर चाटने से पथरी पिघलकर पेशाब द्वारा निकल जाती है ।
२. नारियल के पानी में नींबू का रस मिलाकर रोज पीने से पथरी मिट जाती है।
३. करेले का रस छाछ के साथ पीने से पथरी मिट जाती है।
४. पुराना गुड़ और हल्दी छाछ में मिलाकर पीने से पथरी मिट जाती है।
५. काली द्राक्ष का काढ़ा बनाकर पीने से पथरी मिट जाती है।
६.
चार तोला मूली के बीज को २५० ग्राम पानी में उबालें । जब पानी आधा रह जाए
तो छानकर, गुनगुना होने पर पीएं । इस पानी से पथरी पिघल जाती है।
७.
मकई के दाने निकाल लें। बाद में भुट्टे को जला लें। इस भस्म को करीबन १
ग्राम सुबह-शाम पानी के साथ लेने से पथरी का दर्द एवं पेशाब की सुकावट मिट
जाती है
८. २० ग्रा. प्याज के रस में ५० ग्रा. कुटी हुई मिसरी मिलाकर खाने से पथरी टूटकर मूत्रमार्ग से निकल जाती है।
९. जौ का पानी पीने से पथरी निकल जाती है। जौ की बनी रोटी, जौ का सत्तू (जौ का आटा और पानी मिलाकर गर्म करके बनाते हैं।)
१०. सहजन की सब्जी ( Drumstick vegetable) की सब्जी, पथरी को तोड़कर पेशाब के साथ पथरी को निकाल देती है।
*
सहजन को पानी में डालकर उबालें सूप बनाएं इसे पीने से बड़ी उम्र के
बुजुर्ग लोग या जिन्हें लकवा है,वे पिया करें तो शरीर में ताकत (गर्मी) आती
है।
११. खरबूजा, पका हुआ जामुन, छुहारे, बथुआ का शाक, चौलाई का शाक, छाछ, गन्ना चूसना या रस पीना पथरी में लाभदायक है।
SARAL VICHAR
-----------------------------------------------
Topics of Interest
Kidney Stone Home Remedies, Pathri Ke Gharelu Upay, Pathri Treatment Hindi, Herbal Remedies for Kidney Stone, Gokhru Churan Pathri, Nariyal Pani Lemon Pathri, Karele ka Ras Pathri, Black Grapes Kadha, Mooli Beej Pathri Upay, Drumstick Vegetable Pathri, Barley Water Kidney Stone, Home Remedies Pathri Cure
0 टिप्पणियाँ