कई बार इंसान इतना सुस्त हो जाता
है कि उसका हर काम नौकर ही करते हैं। एक नहीं, दो-तीन नौकर रख लिए जाते
हैं। वैसे यह रिवाज हमारे देश में बड़ा ही चालू है। दूसरे कई देशों में
नौकरों का रिवाज नहीं है। नौकर की भी अपनी जिंदगी होती है। वो समझता भी है।
कई नौकर तो बेईमान हो जाते हैं। मौका मिलते ही पैसे लेकर गायब हो जाते हैं।
यहां सावधान रहना चाहिए। कुछ लोग नौकरानी से पूछते हैं कि दूसरे रुम में
क्या हो रहा है? नौकरों को अपने जैसा समझो किंतु अपनी डोर उनके हाथ में मत
दो।
नौकर होने की वजह से काम भी दुगने हो जाते हैं।
मन में रहता है कि बर्तन
तो नौकर ही साफ करेगा! कई बार नौकर चला जाता है या हटा लिया जाता है तो
तकलीफ होती है। आम घरों में देखा गया है कि एक दिन बर्तन मांजने वाली नहीं
आई तो समझो सिर पर पत्थर आ पड़ा। कई बार घर में जवान लड़के-लड़कियां हैं तो
जवान ही घर में नौकर हैं। इसलिए तनाव बना रहता है।
हमारी एक रिश्तेदार
इंग्लैंड में रहती है। वो कहती है कि मैं दुकान भी चलाती हूं और घर का काम
भी करती हूं। हमारे यहां नौकर मिलते भी नहीं हैं। तो इस विषय पर विचार करना
चाहिए। जितना काम हो सके तो खुद करना चाहिए। तभी भला होगा।
कर्मशील
रहना एक ऐसा सूत्र है जो कभी भी निराश नहीं होने देता। इंसान
चाहे किसी भी धर्म का हो, कैसा भी हो अगर वह कर्मशील है तो उससे ईश्वर भी
सहानुभूति रखता है ।
मेहनत करने वाले के पास तनाव कभी पास नहीं आता।
उसे कुछ पता ही नहीं होता कि तनाव क्या होता है? खासकर उन लोगों को तनाव रहता है जो आलसी हैं या बिना कमाया हुआ पैसा अपने पास जोड़ते हैं। पैसा
नाजायज इकठ्ठा करते है । कर्मशील इंसान तो पैसे से ज्यादा कर्म पर विश्वास
करता है ।
कई लोग तो मेहनत के सहारे ही बड़े ऊंचे बन गए। टाटा का नाम सुना होगा । वह भी बहुत मेहनत करता था।
ऐसे कुछ लोग हैं जो अपनी मेहनत के बल पर आगे बढ़े हैं। वरना कई आलसी
बादशाह भी फकीर हो गए। कई कई गरीब ऊपर उठ गए। यह सब कर्म का ही फल है। कर्म
करने से ही इंसान ऊपर उठता है। यह एक ऐसा मंत्र है कि ईश्वर का नाम हो या
कर्म , तो हमें कर्म करना चाहिए। कर्म तो बड़े-बड़े लोगों का इतिहास है।
उनके पास कर्म ही साधन होता है। कोई भी काम कर्म के बिना सफल नहीं होता।
ज्ञान, कर्म, धैर्य यह तीनों बातें किसी में हो तो समझो कि तरक्की सामने खड़ी
है । चीज का ज्ञान होना, हिम्मत और धैर्य से उसका नतीजा देखना तो क्या नहीं
हो सकता। यही तरक्की का सबसे बड़ा मंत्र है।
SARAL VICHAR
-----------------------------------------------
Topics of Interest
karm aur mehnat, hardworking tips, stress free life hindi, karm se safalta, tension free living, self reliant life, alasi mat bano, discipline aur success, mehnat ka phal, hardworking lifestyle, life success tips, karm aur dhairya
0 टिप्पणियाँ