Ticker

7/recent/ticker-posts

जिंदगी जीने के गुर | Life Lessons, Success & Happiness Tips

जिंदगी जीने के गुर |   TRICKS OF LIFE - www.saralvichar.in

* जिंदगी की सबसे बड़ी असफलता प्रयास न करना है। जिंदगी का सबसे अच्छा  उपयोग- इसे ऐसे कार्य में लगाने से है जो इसके (जिंदगी) के बाद भी रहे ।

* जब जिंदगी आपको दुःखी होने के सौ कारण बताए तो आप जिंदगी को बताओ कि  आपके पास मुस्कराने के हजार कारण हैं।

* संसार में सभी संबंध केवल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बने हैं।

* अपने प्यारे को गुण-दोषों के साथ स्वीकारें।

* धैर्य देखना है तो हिमालय का देखें, जिनका पास धैर्य है, वह हिमालय है।


 जीने के गुर 

 * लोगों को उनकी अपेक्षाओं से ज्यादा दिजिए और वो भी खुशी-खुशी।

* कोई असहमति हो तो संतुलित भाषा में बहस कीजिए, इल्जाम न लगाईए।

* किसी के भी सपनों का मजाक कभी न उड़ाना ।

* धीमी गति से बोलिए, तेज गति से सोचिए। 

* याद रखें, कभी-कभी चुप्पी शब्दों से ज्यादा बड़ा जवाब देती है।

* जब हार का सामना हो, तो उससे जुड़े सबक को याद रखें, उस सबक को न हार  जाएं।

* याद रखें एक अच्छे रिश्ते में एक दूसरे के प्रति प्यार से ज्यादा जरूरी है, एक-दूसरे के प्रति समर्पण ।

* फ्लेक्सीबल वो हैं जिनमें जान होती है । अकड़ तो मुर्दों की पहचान होती है ।

 

SARAL VICHAR

-----------------------------------------------

Topics of Interest

life lessons in hindi, success tips, happiness tips, dhairya quotes, jeene ke gur, relationship tips hindi, positive thinking, self improvement tips, failure se sikhe, patience quotes hindi, flexible mindset, motivation hindi

एक टिप्पणी भेजें (POST COMMENT)

0 टिप्पणियाँ