Ticker

7/recent/ticker-posts

4 तरह का सिरदर्द | 4 TARAH KA SIRDARD | 4 TYPES OF HEADACHE | SARAL VICHAR

4 तरह का सिरदर्द  |  4 TARAH KA SIRDARD | 4 TYPES OF HEADACHE  - www.saralvichar.in


4 तरह का सिरदर्द

पहचानिए आपको कौन-सा होता है सिर दर्द , दुनिया की 50% आबादी को साल में कम से कम एक बार सिरदर्द जरूर होता है

 सिर दर्द एक आम समस्या है, लेकिन यह कई तरह का होता है और हर एक सिरदर्द के अलग कारण और लक्षण होते हैं। यदि इन लक्षणों को पहचान लिया जाए तो आसानी से उपचार किया जा सकता है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार दुनिया में युवाओं की 50 प्रतिशत आबादी को साल में कम से कम एक बार सिरदर्द से संबंधित विकार जरूर होता है। वहीं दुनिया की 1.7% से 4% युवा आबादी महीने में 15 दिन सिरदर्द की समस्या से पीड़ित रहती है।


1.  Sinus साइनस = आंखों के आसपास दर्द, नाक जाम

आंखों के ऊपर और आसपास दर्द होता है। यह दर्द बैक्टीरिया के कारण हो सकता है लोग साइनस और
माइग्रेन से होने वाले सिरदर्द में भ्रमित हो जाते हैं।

लक्षण: यह दर्द बुखार भी लाता है, आंखों के आसपास दर्द होता है और नाक जाम हो जाती है। चेहरे पर दबाव भी महसूस होता है।

 

2. तनाव= सिर के दोनों तरफ दर्द

दर्द सिर के दोनों तरफ असर डालता है। इसे सिर के पीछे अथवा सामने महसूस किया जा सकता है। 30 मिनट से 7 दिन तक रह सकता है।

लक्षण - दर्द धीरे धीरे बढ़ता है। सिर के दोनों तरफ धीमा दर्द महसूस होता है।
 


3. माइग्रेन -दर्द सिर में एक तरफ होता है

आम तौर पर इसमें सिर के एक तरफ दर्द होता है। महिलाओं को इसकी शिकायत ज्यादा होती है।

लक्षण : सिर भारी हो जाता है।

आलस्य, रोशनी से दिक्कत होती है। नाक बहना और उल्टी की शिकायत भी हो सकती है।


4. क्लस्टर- आंख के पास ज्यादा दर्द

इसमें सिर बहुत तेजी से दर्द करता है। यह रुक-रुक कर होता है। इसका मुख्य कारण शराब, मौसम में बदलाव और धूम्रपान हो सकता है। लक्षण बेचैनी महसूस होती है, आंखों में आंसू भरे रहते हैं, नाक जाम हो जाती है।

अगर हमें समस्या कौनसी है ये पता होगा तो हम उसका इलाज और परहेज भी कर पाएंगे...

4 तरह के सिरदर्द और उनके आसान इलाज

1. साइनस सिरदर्द (Sinus Headache)

कारण: बैक्टीरिया, एलर्जी, ठंड, सर्दी-जुकाम।
लक्षण: आंखों के आसपास दर्द, नाक जाम, चेहरे पर दबाव।

इलाज / घरेलू उपाय:

  • भाप लेना (Steam Inhalation) – नाक जाम जल्दी खुलती है।

  • गर्म पानी में हल्का नमक डालकर गरारे करें।

  • एलर्जी वाली चीज़ों से बचें।

  • अगर दर्द बढ़े तो ENT डॉक्टर को दिखाएं।


2. तनाव वाला सिरदर्द (Tension Headache)

कारण: तनाव, ज्यादा काम, नींद की कमी, मानसिक दबाव।
लक्षण: सिर के दोनों तरफ धीमा दर्द, गर्दन में जकड़न।

इलाज / घरेलू उपाय:

  • दिन में 10–15 मिनट गहरी सांस (Deep Breathing) या ध्यान (Meditation) करें।

  • पर्याप्त नींद लें।

  • स्क्रीन टाइम कम करें।

  • माथे पर ठंडी पट्टी (Cold Compress) रखें।


3. माइग्रेन सिरदर्द (Migraine Headache)

कारण: हार्मोनल बदलाव, तनाव, तेज रोशनी, तेज गंध, अनियमित जीवनशैली।
लक्षण: सिर के एक तरफ तेज दर्द, आलस्य, उल्टी, रोशनी से दिक्कत।

इलाज / घरेलू उपाय:

  • तेज रोशनी और तेज आवाज वाले माहौल से बचें।

  • कैफीन कम करें।

  • ठंडे पानी की पट्टी सिर पर रखें।

  • अदरक की चाय (Ginger Tea) या तुलसी की चाय आराम देती है।

  • जरूरत हो तो न्यूरोलॉजिस्ट को दिखाएं।


4. क्लस्टर सिरदर्द (Cluster Headache)

कारण: धूम्रपान, शराब, मौसम बदलना।
लक्षण: आंखों के पास तेज दर्द, आंसू आना, बेचैनी, नाक जाम।

इलाज / घरेलू उपाय:

  • धूम्रपान व शराब से बचें।

  • गहरी सांस लेने की आदत डालें।

  • डॉक्टर से सही दवाइयां लें (यह अक्सर क्रॉनिक केस होता है)।


Bonus Tips – सिरदर्द से बचने के लिए:

  • पानी ज्यादा पिएं (Dehydration सिरदर्द का बड़ा कारण है)।

  • संतुलित आहार लें, खाली पेट लंबे समय तक न रहें।

  • योग व प्राणायाम को दिनचर्या में शामिल करें।

  • नींद पूरी लें।


SARAL VICHAR

-----------------------------------------------

Topics of Interest

Headache Types, सिरदर्द के प्रकार, Sinus Headache Symptoms, माइग्रेन के कारण, Cluster Headache Treatment, Tension Headache Relief, सिरदर्द की पहचान, Headache Remedies, सिरदर्द के लक्षण, Headache Solutions, Headache Causes in Hindi, Different Types of Headache

 


एक टिप्पणी भेजें (POST COMMENT)

0 टिप्पणियाँ