* एक दिन दर्द ने दौलत से कहा : तुम कितनी खुशनसीब हो हर कोई तुम्हे पाने की
कोशिश करता है और मैं इतना बदनसीब की हर कोई मुझसे दूर जाने की कोशिश करता
है !
दौलत बोली : खुशनसीब तो तुम हो जिसको पा कर लोग अपनों को याद करते है, बदनसीब तो मैं हूँ जिसको पा कर लोग अक्सर अपनों को भूल जाते है ।
* माचिस की तीली का सिर होता है पर दिमाग नही, इसलिये वह थोड़े से घर्षण से जल उठती है,
हमारे पास सिर भी है और दिमाग भी फिर हम छोटी सी बात पर उत्तेजित कयों हो जाते है ?
* खूबसूरत
तस्वीरें निगेटिव से तैयार होती हैं और वो भी अँधेरे कमरे में, इसलिए-आपके
जीवन में जब भी अंधकार नजर आये तो समझ लीजिए कि ईश्वर आपके भविष्य की
सुंदर सी तस्वीर का निर्माण कर रहा है....
जरा सोचिए
* जीवन में सादा खाओ, सादा पहनो, लेकिन अपने विचार ऊंचे और महान रखो।
* आज का पुरुषार्थ कल के past को भी change कर सकता है।
* कर्ता करके कर्म करोगे तो दुःखी होंगे।
* तन से सदैव सेवा करनी है, मन से हृदय में प्यार रखना है।
* माया तो निकम्मी है।
* मनुष्य जन्म मिला है किसी बड़े काम के लिए,
परमात्मा को पाने के लिए, न कि टके टके के सुख के लिए। जो जानवर करे
वो मनुष्य भी करे?
* Why fear when God is here.
* Failures are the pillars of Success.
* God is within you, with you & always surrounding you.
नौकरी को क्या कहते हैं ?😇
पहले एक कमाता था, नौ खाते थे.....इसलिए उसे 'नौकरी' कहते थे।
बाद में एक कमाता था, चार खा लेते थे,. ..... इसलिए उसे 'चाकरी' कहते थे।
इसके बाद जितना मिलता था वो खुद तन के लिए ही पूरा पड़ता था, इसलिए उसे 'तन खा' कहते थे।
अब तन को भी पूरा नहीं पड़ता... इसलिए उसे 'वे तन' कहते हैं!!!
और आजकल के लड़के-लड़कियां सिर्फ सेलफोन लेने के लिए ही जॉब करते हैं.. इसलिए उसे 'सेल री' कहते हैं।
SARAL VICHAR
-----------------------------------------------
Topics of Interest
lucky or unlucky quotes hindi, khushnaseeb badnaseeb thoughts, saral vichar life tips, positive thinking hindi english, simple life high thinking quotes, good things in life hindi, spiritual motivation tips, man se seva karma, god within you quotes, failures success pillar hindi, life motivation saralvichar, khud par vishwas tips
0 टिप्पणियाँ