वास्तु
नया मकान बनाना है?
• अगर आपको अपना मकान बनवाना है तो किसी भी जमीन का पहले भूमि दोष निवारण करो ।
२७ इंच गहरा गड्ढा करो। गाय का कच्चा दूध लेकर उसमें
२० ग्राम सिंदूर डालकर भूमिमाता को वह दूध पिलाए। भूमि के गुण अच्छे हो
जाएंगे। यह प्रयोग मंगलवार को न करें। फिर वास्तु अनुसार मकान बनवाएं।
गौमूत्र, गंगाजल छिड़ककर जमीन को शुद्ध करें। बहुत दिनों से जमीन पड़ी है तो लोग उसमें कचरा
डालते हैं। आप २ फुट मिट्टी खोदकर फेंक दो। वापिस नई मिट्टी डलवाओ। फिर नया
मकान बनवाओ।
* पंचामृत छिड़को । गौमूत्र छिड़को, गंगाजल छिड़को । जमीन जरुर बिकेगी।
*
अगर आपका मकान वास्तुदोष युक्त होगा तो वास्तु २१ महीने में, ७ साल में या
१५ साल में जागृत होगा। फिर अनचाही परेशानियां आपको आएंगी।
* वास्तु के हिसाब से अग्निकोण में पानी और ईशान कोण में अग्नि को स्थान बिल्कुल न दें।
ब्रह्मस्थान से जाने प्लॉट के बीच का वास्तु
* प्लॉट के बीच में लिफ्ट के लिए बिल्कुल जगह न रखें । क्योंकि इससे ब्रह्मस्थान में गड्ढा बनेगा । इससे वहां रहने वालों को पेट की परेशानियां होंगी। गैस की प्राब्लम हमेशा रहेगी।
*
ब्रह्म स्थान में बाथरुम-टायलेट होगा तो भी यह परेशानियां आएंगी । टायलेट
के लिए भी गड्ढा होता है। इससे किडनी की परेशानी भी आती है, याने पेट से
संबंधित कोई भी बिमारी आएगी । फिर चाहे वह ३ साल का बच्चा ही क्यों न हो।
* ब्रह्मस्थान में सीढ़ी होगी तो रीढ़ की हड्डी से जुड़ी परेशानियां आएंगी । वास्तुपुरुष के पीठ पर बोझ नहीं होना चाहिए।
* जमीन नहीं बिक रही है तो ब्रह्म स्थान याने बीच में खड्डा होगा । अगर १ टैक्टर की जरुरत है तो २ या ३ टैक्टर मिट्टी डलवाओ। जमीन बिक जाएगी।
* ब्रह्मस्थान में पानी भी नहीं होना चाहिए। पानी के लिए भी वहां गड्ढा खोदेंगे, बीच में गड्ढा दरिद्रता लाता है। गड्ढा याने पेट हमेशा खाली रहेगा जितना भी धन आएगा पता नहीं चलेगा। यह दरिद्रता का सूचक है।
-Mahesh Gyani Vastu expert
SARAL VICHAR
0 टिप्पणियाँ