Ticker

7/recent/ticker-posts

जानिए अपनी Personality और जीवन में सुधार के टिप्स | Introvert ya Extrovert Test

 परीक्षण

क्या कहती है आप की प्रकृति  |   WHAT DOES YOUR NATURE SAY?  - www.saralvichar.in

क्या कहती है आप की प्रकृति?

क्या आप ठीक-ठाक नहीं बता सकते कि आप अंतर्मुखी हैं या बहिर्मुखी। तो यह सरल सा परिक्षण कर लिजिए।

आप बिल गेट्स, अल्बर्ट आईस्टीन और जेके रॉलिग को क्या मानेंगे- अंतर्मुखी या बहिर्मुखी? हालांकि इन हस्तियों ने सार्वजनिक रूप से बोलने या मिलने-जुलने में हिचक नहीं दिखाई, लेकिन ये सब अंतर्मुखी वर्ग में रखे जाते हैं। कई बार व्यक्ति अपनी प्रकृति के बारे में तय नहीं कर पाता। 

कुछ लोग सोचते हैं कि हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और सहकर्मियों के बीच खूब हंसी-मजाक करते हैं फिर हम अंतर्मुखी कैसे हो सकते हैं! वास्तव में वे अपने सहज घेरे के भीतर तो बातूनी होते हैं, लेकिन नए लोगों के साथ उन्हें दिक्कत होती है।
अपनी प्रकृति के बारे में ठीक-ठीक जान लेने का लाभ यह है कि इस कोशिश से आप उस प्रवृति से जुड़े गुणों को खुद में खोज
कर और विकसित कर सकते हैं और अपनी कमियों और कमजोरियों को जानकर सुधार भी सकते हैं।

यदि आप अपनी मूल प्रकृति को लेकर दुविधा में हैं, तो पहले इन स्थितियों के बारे में बताईए कि वे आपके लिए सही हैं या गलत....

मुझे छोटी-छोटी बातचीत भी बहुत बड़ा बोझ लगती है।

• मुझे बोलने के बजाए लिखकर अभिव्यक्ति करना पसंद है।

• मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अकेले में होता है।

• मेरी विवाद को टालने की भरसक कोशिश रहती है।

बीमारी या उदासी में भी मेरा दिमाग चलता रहता है और इस अवस्था में भी पढ़कर आनंद मिल जाता है।

• मैं अक्सर आखरी या कोने वाली जगह चुनता हूं।

• मैं बोलने से पहले सोचता हूं।

मुझे अपनी पसंद के मामलों में लम्बी बातचीत पसंद है।

काम के बीच छोटा सा व्यवधान भी मेरी लय बिगाड़ देता है।

लोग कहते हैं कि मुझे अपने खोल से निकलना चाहिए।

जवानी में भी लोग मुझे बूढ़ा कहते थे / हैं।

मैं अपना जन्मदिन अपने करीबी लोगों के साथ मनाना पसंद करता हूँ। में काम खत्म किए बिना उसकी चर्चा करने से बचता हूं।
इनमें से जितनी बातें
आपके लिए सही हैं, आप उतने अंतर्मुखी हैं। इसका उल्टा है तो आप बहिर्मुखी हैं। आपके लिए सही और गलत दोनों बराबर हैं तो आप उभयमुखी  में आते हैं, जिसमें दोनों तरह के गुण होते हैं।



जीवन का सार

सारी दुनिया को हम नहीं बदल सकते, सारी दुनिया को हम झुका नहीं सकते हमें ही अपने आपको बदलना होगा।

 

SARAL VICHAR

-----------------------------------------------

Topics of Interest

Introvert or Extrovert Test, Personality Assessment Hindi, Self Awareness Tips, Social Skills Improvement, Life Skills for Introverts, Positive Thinking Hindi, Mindfulness for Self Growth, Personal Development Tips, Stress Management Hindi, Work-Life Balance Tips, Communication Skills Hindi, Confidence Building Tips


एक टिप्पणी भेजें (POST COMMENT)

0 टिप्पणियाँ