Ticker

7/recent/ticker-posts

जिंदगी के सच | Paisa Aur Zindagi Ke Balance Ka Sach

 जिंदगी के सच | TRUTH OF LIFE - www.saralvichar.in

    जिस दिन हमारी मौत होती है, हमारा पैसा बैंक में ही रह जाता है। जब हम जिंदा होते हैं तो हमें लगता है कि हमारे पास खर्च करने को पर्याप्त धन नहीं है जब हम चले जाते हैं तब भी बहुत-सा धन बिना खर्च किए हुए ही बच जाता है।

    एक चीनी बादशाह की मौत हुई। वो अपनी विधवा के लिए बैंक में 2 मिलियन डॉलर छोड़कर गया। उसकी विधवा ने जवान नौकर से शादी कर ली । उस नौकर ने कहा- मैं हमेशा सोचता था कि मैं अपने मालिक के लिए काम करता हूँ । अब समझ आया, वो हमेशा मेरे लिए काम करता था । 

    सीख-

    • ज्यादा जरुरी है कि अधिक धन अर्जित करने के बजाए अधिक जीया जाए। 

    • अच्छे व स्वस्थ शरीर के लिए प्रयास कीजिए।   

    • मंहगे फोन के ७०% फंक्शन अनोपयोगी रहते हैं।

    • मंहगी कार की ७०% गति का उपयोग नहीं हो पाता।

    आलीशान मकानों का ७०% हिस्सा खाली रहता है।

    पूरी अलमारी में ७०% कपड़े पड़े ही रहते हैं ।

    पूरी जिंदगी की कमाई का ७०% दूसरों के उपयोग के लिए छूट जाता है।

    ७०% गुणों का पूर्ण उपयोग नहीं हो पाता ।

     

     स्वस्थ होने पर भी निरंतर चेकअप कराएं । 

    प्यास न होने पर भी अधिक पानी पीएं ।

    जब भी संभव हो अपना अहं त्यागें ।

     शक्तिशाली होने पर भी सरल रहें ।

     धनी न होने पर भी परिपूर्ण रहें ।

     

    SARAL VICHAR

    -----------------------------------------------

    Topics of Interest

    jeevan ko jeena seekhe, paisa aur zindagi balance tips, dhan aur sukh ka sambandh, healthy life tips hindi, simple living high thinking, kam mein khushi pao, money management hindi, sehat aur dhan ka mahatva, mindful living tips, saral jeevan ke fayde, dhan se zyada sukh kaise paaye


    एक टिप्पणी भेजें (POST COMMENT)

    0 टिप्पणियाँ