Ticker

7/recent/ticker-posts

बच्चों को बहुत ज्यादा सुविधाएं न दो | Strong Kids Aur Life Skills (Sudhanshuji maharaj)

 बच्चों को बहुत ज्यादा सुविधाएं न दो (सुधांशुजी महाराज) | DO NOT GIVE CHILDREN TOO MUCH FACILITIES (Sudhanshuji maharaj)| www.saralvichar.in

 हम अपने बच्चों को बहुत ज्यादा सुविधाएं देते हैं। बहुत ज्यादा सुविधाएं न दो। वे कमजोर बन जाएंगे। अपने बच्चों को मजबूत बनाओ। आसानियों और सुविधाओं के पीछे भागोगे तो जिंदगी मुश्किल बन जाएगी। मुश्किलें सुलझाओगे तो जिंदगी आसान हो जाएगी।

 

रास आए जिसे  सोने का पिंजरा

उन पंखों के लिए आकाश नहीं होता।

बहुत कुछ होता है भीतर,

पर अपने ऊपर विश्वास नहीं होता।


ये न कहो कि मैं क्या कर सकता हूँ। अपने को मुक्त करो। बात-बात में रोने की आदत मत डालो। धैर्य वाला बनो।

 भड़काने से भड़कना नहीं। 

अकड़ना नहीं। अकड़ तो भगवान को पसंद ही नहीं। 

अपने को नम बनाओ। मोटी चमड़ी बनाओ। 

ऐसे नहीं बनो कि किसी ने कुछ कहा या कोई परिस्थिति आई तो अपने को कुछ कर लिया। जीवन संघर्ष है। संघर्षों में हमें मजबूत बनना पड़ेगा। दुनिया तो जैसी है वैसी ही रहेगी। 

दुनिया में चाहे कितने भी कांटे हों। अपने पांव में जूते पहन लो। दुःख को रिश्तेदार मत बना लो। 

ये सोचो कि कोई ऐसी बात मेरे साथ नहीं हुई है जो पहले किसी अन्य के साथ नहीं हुई।

सुधांशुजी महाराज

 

SARAL VICHAR

-----------------------------------------------

Topics of Interest

strong kids tips, child development hindi, life skills for children, parenting advice hindi, struggle aur success, self confidence building, patience aur dhairya, stress handling tips, resilient children, positive parenting hindi, tough situations coping, saral vichar quotes

एक टिप्पणी भेजें (POST COMMENT)

0 टिप्पणियाँ