Ticker

7/recent/ticker-posts

एक लफ्ज़ है मोहब्बत | Zindagi ke Ehsaas

एक लफ्ज़ है मोहब्बत | ONE WORD IS LOVE - www.saralvichar.in

एक लफ्ज़ है मोहब्बत

इसे कर के तो देखो! तुम तड़प ना जाओ तो कहना !!

एक लफ्ज़ है मुकद्दर 

 इससे लड़ कर तो देखो! तुम हार न जाओ तो कहना !!

एक लफ्ज़ है वफ़ा

 जमाने में नहीं मिलती! कहीं ढून्ढ पाओ तो कहना !!

एक लफ्ज़ है आंसू 

दिल में छुपा कर तो देखो! तुम्हारी आँखों से न निकले तो कहना !!

एक लफ्ज़ है जुदाई 

इसे सह कर तो देखो! तुम टूट के बिखर ना जाओ तो कहना !!

एक लफ्ज़ है खुदा 

उसे पुकार कर तो देखो! सब कुछ पा ना लो तो कहना !!!

---------------------- 

एक सच छुपा होता है, जब कोई कहता है

मजाक था यार...

एक फिलिंग छुपी होती है, जब कोई कहता है 

मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता

एक दर्द छुपा होता है, जब कोई कहता है

इट्स ओ.के.

एक जरुरत छिपी होती है, जब कोई कहता है।

मुझे अकेला छोड़ दो 

एक गहरी बात छुपी होती हैं, जब कोई कहता  है।

मुझे पता नहीं

महसूस करके देखें, एक समन्दर छिपा होता है। 

जब 'बहुत बोलने वाला' खामोश रहता है।

 

इसीलिए एक ऒपन हार्ट सर्जरी की यूनिट के बाहर
लिखा था कि
अगर दिल खोल लेते अपने यारों के साथ
तो आज नही खोलना पड़ता औजारों के साथ..!

------------------

अगर कुछ करना चाहते हो तो - बोला करो हमेशा सच

माफ करो- गलती करने वालों को

परहेज करो- फिजूलखर्ची से

मदद करो- मुसीबतों में 

ईमानदारी से मारा करो- अपने अंदर के बुरे आदमी को 

  अच्छा सुलूक करो - सभी के साथ  

बुराई को - रोका करो  

नियमों पर - अमल रहो  

डरा करो - गलत कामों से 

 

SARAL VICHAR

-----------------------------------------------

Topics of Interest

mohabbat meaning, feelings in life, zindagi ke ehsaas, emotional quotes hindi, life lessons hindi, sachai aur feelings, dil se baatein, apne jazbaat samjho, heartfelt story, open heart lesson, motivational lines hindi, life advice in hindi


एक टिप्पणी भेजें (POST COMMENT)

2 टिप्पणियाँ