अच्छे इंसान बनिए। आप अच्छे इंसान हैं इसको बताने के लिए समय व्यर्थ मत गंवाईए । अगर आप अच्छे इंसान हैं तो लोग जान जाएंगे। अगर बताना पड़े तो आप अच्छे इंसान नहीं हैं।
उदा: अगर आप अमीर हैं तो लोग जान जाते हैं कि आप अमीर हैं। अगर बताना पड़े कि आप अमीर हैं
तो इसका मतलब आप अमीर नहीं हैं।
अगर आप शक्तिशाली हैं तो लोग जान जाते हैं। अगर बताना पड़े तो आप शक्तिशाली नहीं हैं।
ऐसे ही आप अच्छे इंसान हैं तो लोग जान जाएंगे कि आप अच्छे इंसान हैं। उनको बताने में अपना समय व्यर्थ मत गवाएं।
वैसे आजकल हर कोई ये समझता है कि वह अच्छा इंसान है....अपराधी हो या संत...
अभिमान
अभिमान
बुद्धि को बिगाड़ने वाला है। नम्रता उसे सुमार्ग पर ले जाती है और फिर
नम्रता से एक लाभ भी है। जो ज्ञानी लोग हैं वे नम्र मनुष्य को ही अपना
ज्ञान देते हैं। जो अभिमान से अकड़ा बैठा है, उसे कोई कुछ नहीं देता।
अफ्रीका में जिराफ (जेराफ) नाम का एक पशु होता है। कद घोड़े जैसा, ग्रीवा
(गर्दन) ऊंट से भी लंबी। उस गरीब की गर्दन कभी नीचे नहीं होती। वृक्षों के
ऊपर की पत्तियां वह खाता है। नीचे जो फल हैं वे उसे दिखाई नहीं देते।
अब जो व्यक्ति हर समय अभिमान से गर्दन अकड़ाए रखे, उसे ज्ञान कहां से मिलगा ।
अभिमान का एक मतलब और यह भी होता है...
अभी-अभी मान याने ... मैं कहूं और तुम मेरी बात मानो।
घर में झगड़े भी इसी बात को लेकर होते हैं कि मैंने कहा और तुमने क्यों नहीं माना....
यह सब अभिमान की ही तो देन है।
Acche Insan baniye
Abhimaan
SARAL VICHAR
Topics of Interest
अच्छा इंसान कैसे बनें, be a good person in hindi, अभिमान के नुकसान, humility vs ego, good behaviour tips, positive personality traits, self respect vs arrogance, life lessons in hindi, नम्रता का महत्व, ego destroys wisdom, moral values in life, inspirational thoughts hindi
0 टिप्पणियाँ