Ticker

7/recent/ticker-posts

खुद पर विश्वास | Self-Belief Ki Shakti

 

प्रेरक शब्दों में बहुत ताकत है... |  THERE IS A LOT OF POWER IN INSPIRING WORDS - www.saralvichar.in

दो पक्के दोस्त थे। एक ही उम्र 10 साल थी, दूसरे की 6 साल। एक दिन खेलते-खेलते बड़ा लड़का कुएं में गिर गया। 

 छोटे लड़के ने देखा कि मदद के लिए दूर-दूर तक कोई नहीं था। तब छोटे ने पास पड़ी बाल्टी-रस्सी कुएं में डाल दी और बड़े से उसे पकड़ने को कहा। फिर छोटा लड़का उसे ऊपर खींचने लगा। बहुत कोशिश के बाद, अपनी पूरी ताकत झोंककर, छोटे ने बड़े को बाहर निकाल दिया।

 दोनों ने सोचा कि गांव जाकर यह बात सबको बताएंगे, तो सब नाराज होंगे। लेकिन हुआ उल्टा। सभी ने उनकी बात को मजाक मानकर कहा, '6 साल का छोटा-सा लड़का, इतने बड़े लड़के को खींचकर कैसे निकाल सकता है।'

 लेकिन गांव के एक होशियार बुजुर्ग को बच्चों की बात पर यकीन था। सभी को हैरानी हुई। उन्होंने बुजुर्ग से पूछा, 'आपको क्यों लगता है कि बच्चे सच बोल रहे हैं और छोटा बच्चा ऐसा कर सकता है?' 

बुजुर्ग बोले, 'छोटा बच्चा ऐसा कर पाया क्योंकि तब उसके आसपास कोई यह कहने के लिए नहीं था कि तुम यह नहीं कर सकते। यहां तक कि उसने भी खुद से ऐसा नहीं कहा।'

  

SARAL VICHAR

-----------------------------------------------

Topics of Interest

self-belief power hindi, apne upar vishwas, bachpan ki kahani, positive thinking hindi, self motivation tips, inner strength quotes, believe in yourself hindi, inspiration for kids, limit free mindset, khud par bharosa kaise kare, fear free action, confidence building hindi

एक टिप्पणी भेजें (POST COMMENT)

1 टिप्पणियाँ