Ticker

7/recent/ticker-posts

प्रेरक शब्दों में बहुत ताकत है... | PRERAK SHABDON ME BAHUT TAQAT HOTI HAI | THERE IS A LOT OF POWER IN INSPIRING WORDS...| SARAL VICHAR

 प्रेरक शब्दों में बहुत ताकत है...


प्रेरक शब्दों में बहुत ताकत है... |  THERE IS A LOT OF POWER IN INSPIRING WORDS - www.saralvichar.in

दो पक्के दोस्त थे। एक ही उम्र 10 साल थी, दूसरे की 6 साल। एक दिन खेलते-खेलते बड़ा लड़का कुएं में गिर गया। 

 छोटे लड़के ने देखा कि मदद के लिए दूर-दूर तक कोई नहीं था। तब छोटे ने पास पड़ी बाल्टी-रस्सी कुएं में डाल दी और बड़े से उसे पकड़ने को कहा। फिर छोटा लड़का उसे ऊपर खींचने लगा। बहुत कोशिश के बाद, अपनी पूरी ताकत झोंककर, छोटे ने बड़े को बाहर निकाल दिया।

 दोनों ने सोचा कि गांव जाकर यह बात सबको बताएंगे, तो सब नाराज होंगे। लेकिन हुआ उल्टा। सभी ने उनकी बात को मजाक मानकर कहा, '6 साल का छोटा-सा लड़का, इतने बड़े लड़के को खींचकर कैसे निकाल सकता है।'

 लेकिन गांव के एक होशियार बुजुर्ग को बच्चों की बात पर यकीन था। सभी को हैरानी हुई। उन्होंने बुजुर्ग से पूछा, 'आपको क्यों लगता है कि बच्चे सच बोल रहे हैं और छोटा बच्चा ऐसा कर सकता है?' 

बुजुर्ग बोले, 'छोटा बच्चा ऐसा कर पाया क्योंकि तब उसके आसपास कोई यह कहने के लिए नहीं था कि तुम यह नहीं कर सकते। यहां तक कि उसने भी खुद से ऐसा नहीं कहा।'

 

 

SARAL VICHAR

एक टिप्पणी भेजें (POST COMMENT)

1 टिप्पणियाँ